यात्रा मार्ग कुंड से सोनप्रयाग तक नशा मुक्त हो
घाटी मे मांस मदिरा पर पूर्णता रहे प्रतिबंध
केदारनाथ बाबा की यात्रा काल का शुभ आगमन कुछ दिवस मे होने वाला हैं देवभूमि उत्तराखंड जिला रुद्रप्रयाग से भैरव सेना संगठन ने घाटी में चल रहे मांस मदिरा की दुकान जो गैर कानूनी तरीके से चल रही हैं वह पूर्ण रूप से बंद हो जब यूपी जिला मजिस्ट्रेट उखीमठ जीतेन्द्र बर्मा के कार्यकाल मे सीज और बंद की गई थी तमाम गैर तत्वों को व्यापार करने की अनुमति किसने दी भैरव सेना संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी एव जिलाध्यक्ष उमा शंकर नौटियाल जिला महासचिव पवन सिंह राणा ने पंचगव्यपद यात्रा एव तीर्थ बचाओ अभियान के तहत आंदोलन की चेतावनी दी उन्होंने यह भी बताया है कि घाटी में पवित्रता बनी रहे तीर्थ धाम में लोग अपने परम आराध्या बाबा केदारनाथ जी के दर्शन को आते हैं उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य प्रशासन ना करवाए ना करवाए दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को बेफिजूल परेशान ना किया जाए घाटी की मर्यादा अखंडता और पवित्रता बनाए रखने में सभी क्षेत्रीय संगठन और देवभूमि के तमाम जनमानस आए हुए तीर्थ यात्री का सम्मान करें