वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र सिंह रावत ने अपनाया स्व-रोजगार का रास्ता देश प्रदेश को छोड़कर अपने ही घर में कर रहे रोज़गार पढिए पूरी खबर
वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र सिंह रावत ने अपनाया स्व-रोजगार का रास्ता देश प्रदेश को छोड़कर अपने ही घर में कर रहे रोज़गार पढिए पूरी खबर
केदारघाटी से खोजी संवाददाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से बात करे तो एक तरफ हर कोई व्यक्ति रोज़गार करने के लिए देश व प्रदेश में जाते हैं वहीं ऊखीमठ ब्लॉक में पड़ने वाले गांव डुंगर सेमला के वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र सिंह रावत ने अपने ही घर में रोज़गार का साधन अपनाया है आपको बता दें कि डुगर सेमलना के वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र सिंह रावत ने अपने ही घर में मछली पालन खोलकर उसका व्यवसाय किया जा रहा है। उनके इस मछली पालन रोजगार से न केवल उन्हें रोजगार मिला बल्कि उन्होंने पलायन रोकने का कार्य भी पेश किया है। मछली पालन व वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि व इस मछली पालन का रोजगार विगत एक वर्ष से कर रहे हैं। जो कि उनका ये व्यवसाय अच्छा खासा चलता है।उन्होंने बताया कि इस मछली पालन व्यवसाय खोलने में मत्स्य विभाग रूद्रप्रयाग ने उनका साथ दिया है। कहा कि मछली पालन के व्यवसाय करने में हर एक समय मत्स्य विभाग रूद्रप्रयाग का साथ उनके साथ रहता है, जिसके लिए उन्होंने मत्स्य विभाग का आभार व्यक्त किया है। वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस मछली पालन का व्यवसाय करने से उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत हुई है। कहा कि इस मछली पालन का व्यवसाय ऊखीमठ ब्लॉक के हर एक गांव तक किया जाता है। जो कि उचित मूल्य पर दिया जाता है।सरपंच देवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मछली पालन व्यवसाय में हर एक समय मछली उपलब्ध रहती है। उन्होंने बताया कि अगर क्षेत्र के ओर लोग भी इस प्रकार के व्यवसाय करना चाहते हैं, तो उन्हें भी वन पंचायत सरपंच द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा, जिससे कोई युवा या बेरोजगार पलायन की और न जाय। देवेन्द्र ने कहा कि आजकल कई युवा या बेरोजगार देश व प्रदेश में रोज़गार के लिए जाते हैं और फिर वही भटकते रहते हैं। बताया कि उन्हें फिर भी रोजगार नहीं मिलता है उन्होंने इन सभी युवाओं या बेरोजगार को रोजगार के साधन या व्यवसाय स्वयं करने को कहा है कहा कि बहार भटकने से अच्छा है कि हर एक युवा व बेरोजगार अपना व्यवसाय करे जिससे उन्हें भी रोजगार मिल सके। अंत में सरपंच देवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अगर जिस किसी व्यक्ति को ट्राउट मछली चाहिए तो व उचित मूल्य पर हर समय उपलब्ध है।