विश्व सिकल सेल जन जागरूकता दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही तमाम आम जनमानस को संदेश दिया गया पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
विश्व सिकल सेल जन जागरूकता दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही तमाम आम जनमानस को संदेश दिया गया पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में बुधवार को सिकल सेल जागरूकता दिवस
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस पर जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गोपाल सिंह सजवाण ने बताया कि सिकल सेल जागरूकता दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ के जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत लक्षित जनजाति आबादी वाले गांवों मे भी विशेष अभियान चलाया गया। वहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा डुंगर, सेलमा कौंथा व अन्य गांवों में सिकल सेल रोग विज्ञान, सिकल सेल रोग के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं जैसे एनिमिया, दर्द, अंग क्षति, गर्भावस्था की जटिलताएं, सिकल सेल जांच व निदान की जानकारी देते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सिकल सेल को लेकर सेवाओं की जानकारी दी व सिकल सेल से जुड़े विभिन्न तथ्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने शिरकत करते हुए जन जागरुकता अभियान में प्रतिभाग किया और क्षेत्र की तमाम जनता को इन सभी होने वाली बिमारियों से बचने का अनुरोध किया गया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार रमेश नौटियाल, सभी आशा कार्यकत्री, एनम, व समाज कल्याण के कर्मचारी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ के समस्त स्टाफ गोष्ठी में मौजूद थे