Uncategorized

विकासखंड उखीमठ के ग्राम पंचायत तुलँगा से आज मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत 60 परिवारों को मिलेगा सड़क मार्ग से जुड़ने कि सुविधा यह परिवार आज भी घोड़े खतरों एव पीठ पर लेकर जाते हैं जरूर का सामान

60 परिवारों को जोड़ेगी और सड़क जिसमें हरिजन बस्ती के 12 परिवार भी शामिल है किलातोली, छप्पर फूँग्गी बैंड से ढोड़ी कुराला तक

विकासखंड उखीमठ के ग्राम पंचायत तुलँगा से आज मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत 60 परिवारों को मिलेगा सड़क मार्ग से जुड़ने कि सुविधा यह परिवार आज भी घोड़े खतरों एव  पीठ पर लेकर जाते हैं जरूर का सामान

60 परिवारों को जोड़ेगी और सड़क जिसमें हरिजन बस्ती के 12 परिवार भी शामिल है किलातोली, छप्पर फूँग्गी बैंड से ढोड़ी कुराला तक 

संवाददाता :- ॐ प्रकाश केदारखंडी / हिमालय की आवाज देवभूमि कि रिपोर्ट

आपको बता दें कि मेरा गांव मेरी सड़क पे जो विवाद था वह विजय सिंह, कुलदीप सिंह , हुक्कम सिंह के नाप खेत को लेकर था जबकि नाप खेत तुलँगा मोटर मार्ग से काफी हटकर है! मेरा गांव मेरी सड़क जिस जगह से जोड़ा जाएगा वहां पर विजय सिंह हुकम सिंह और कुलदीप सिंह का मालिकाना हक नहीं है! यह भूमि संयुक्त निरीक्षण के बाद सरकारी भूमि निकली

आज तुलँगा ग्राम पंचायत के दुर्गम क्षेत्र को जोड़ने वाली मेरा गांव मेरी सड़क का संयुक्त निरीक्षण तहसील उखीमठ, से तहसीलदार प्रदीप सिंह नेगी,वन यूनिट कार्यालय गुप्तकाशी रेंज अधिकारी उदय सिंह रावत, राजस्व विभाग से सुंदरलाल मनरेगा से कनिष्ठ अभियन्ता संदीप थपलियाल, के नेतृत्व में संयुक्त निरीक्षण किया गया मौके पे पुलिस बल भी मौजूद था

मेरा गांव मेरी सड़क किलातोली, से छप्पर फूंगा,यहाँ 12 परिवार हरिजन बस्ती को जोड़ेगी आगे ढोंग, कुराला तक जोड़ी जाएगी यहाँ का तमाम जन मानस आज भी पैदल ढाई किलोमीटर पैदल जीवन यापन करते हैं! इन तमाम परिवारों का कहना है कि हमारी बस्ती के छोटे स्कूली बच्चे पैदल ही स्कूल जाया करते हैं, यहाँ बिना पुलिया के भारी भरकम गधेरे रास्ते में पढ़ते हैं, जिसके कारण बच्चों को स्कूल भेजने में डर का माहौल बना रहता है! हरिजन बस्ती एव सामान्य परिवार को जोड़कर 60 परिवार आज भी अपने घर का जरूरी सामान घोड़े खच्चर से ले जाते है!

सुख,दुख के समय काफी दिक्कतों का सामना यहां का जन मानस करता है! वहां के तमाम परिवारों ने संयुक्त निरीक्षण के इस शुभ अवसर पर तहसील प्रशासन से गुहार लगाई है कि हमारी समस्या का समाधान किया जाए ,

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×