विकासखण्ड पौड़ी के ग्राम पंचायत बिसल्ड पाबो गांव के भूपेंद्र सिंह नेगी हुए शहीद पार्थिक शरीर को सैनिक सम्मान के साथ पैतृक घाट पर किया गया अंतिम संस्कार पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
विकासखण्ड पौड़ी के ग्राम पंचायत बिसल्ड पाबो गांव के भूपेंद्र सिंह नेगी हुए शहीद पार्थिक शरीर को सैनिक सम्मान के साथ पैतृक घाट पर किया गया अंतिम संस्कार पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है पौड़ी गढ़वाल से आपको बता दें कि विकासखण्ड पौड़ी के ग्राम पंचायत बिसल्ड पाबो गांव के भूपेंद्र सिंह नेगी का लद्दाख में T-72 टैक के अभ्यास के दौरान नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से शहीद हो गये हैं उनके शहीद होने पर पूरे देश में मातम छा रखा है बता दें कि मंगलवार को शहीद भूपेंद्र सिंह नेगी का पार्थिक शरीर को उनके पैतृक गांव के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सैनिक सम्मान के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश गोदियाल विनोद सिंह नेगी, अरुण कुमार, राठ सैनिक संगठन के अध्यक्ष एवं उनके पैतृक गांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ परिवारजन मौजूद थे विशेष बात यह है कि शहीद भूपेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ उनके घर पर लाया गया जिसमें उनके परिवारजनों ने उन्हें अंतिम विदाई दी उसके बाद उनका पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। जिससे पूरे देश में शोक की लहर छा रखी है।