विकासखंड अगस्तमुनि :-नाग जगई :- ग्राम पंचायत तालजामण ग्राम डूंगर तोक ( रुनला ) द्वारा तिनसोली मोटर मार्ग से मोठ होते हुए क्वीरिंका देवी मंदिर तक मोटर मार्ग का निर्माण के संबंधित मामले में आज दिनांक:-03/05/2024 सहमति बनी
संवाददाता :-ॐ प्रकाश केदारखंडी :- हिमालय की आवाज देवभूमिसंवाददाता :-ॐ प्रकाश केदारखंडी :- हिमालय की आवाज देवभूमि
आज दिनांक :03/05/2024 ग्राम पंचायत तालजामण, ग्राम डूंगर तोक (रुनला )के कुछ परिवारों के द्वारा नाग जगई,तोक मोठ एव क्वारिंका देवी के लिए कटने वाली सड़क तिनसोली मोटर मार्ग हेलीपैड से आगे बढ़ाए जाना था जिसका विरोध डूंगर तोक (रुनला ) के कुछ परिवारों को सड़क के कटिंग किए जाने से आपत्ती जताई थी, उन परिवारों का कहना था कि सड़क की कटिंग उनके घर के पीछे से किए जाने से उनका भविष्य नुकसान हो सकता है! जबकि सड़क की कटिंग और डूंगर तोक ( रुनला ) की दूरी काफी लंबी लो0 नि0 वि0 उखीमठ के जांच के बाद पाई गई है! जांच के दौरान तोक (रुनला ) के तरफ से 01 शिवानंद नौटियाल ( ग्राम प्रधान तालजामण ) के साथ 02(ग्राम प्रधान डूंगर ) महिपाल कंडारी
03, भगत लाल 04,भूपेंद्र कुमार 05, शिवचरण 06, सुरेश 07, मुकेश 08, हजारी 09, ओमप्रकाश डूंगर तोक ( रुनला )पक्षकार पक्ष की पूरी बात सुनने के बाद उनके द्वारा, अपने घरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, कटिंग के प्रथम 200 मी भाग में कटिंग का मालवा डंपिंग जोन में डाला जाएगा, डंपिंग जोन में वायर क्रेट लगवा कर सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा, अन्य कहीं महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक विचारों पर वार्ता हुई, वार्ता कई समय से लटकी हुई थी जो कि आज 03/05/2024 को खुले दिल से सहमति सार्थक रही है!
ग्राम पंचायत नाग जगई तोक मौठ और कोटगेरू मै काफी ज्यादा परिवार निवास करते हैं! जिनका, जिनका जीवन जन्मों से , काफी कठिनाइयों से गुजरा है! शादी विवाह के शुभ अवसर पर, वरिष्ठ बुजुर्गों के स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर , रोटी बेटी के रिश्तों का तलाश करने पर बेहतरीन और अच्छे रिश्ते नहीं आते, कारण उनके घरों तक पैदल 5 किलोमीटर चलना पड़ता है! रोजमर्रा का खाद्य सामग्री हो या किसी को अस्पताल पहुंचा हो , सामान के लिए घोड़े खच्चर , बीमार के लिए पालकी का इंतजाम करना पड़ता है! रात्रि के समय में गर्भवती स्त्री, तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में घंटे का समय लग जाता है! विधायक शैलारानी रावत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र ने 2018 में कहीं प्रयासों के बाद यह सड़क की उत्तराखंड शासन से स्वीकृति दिलाई थी, नाग जगई ग्राम के तौक( मौठ )के पक्षकार, ग्राम प्रधाननाग जगई :-धर्मेंद्र सिंह चौहान,वन पंचायत सरपंच ॐ प्रकाश केदारखंडी, ग्राम प्रधान पूर्व, शिवराज, कुंवर सिंह राणा, प्रहलाद सिंह, सुनील सिंह, पपेंद्र सिंह, द्वारिका प्रसाद रुवाड़ी, गजपाल सिंह, उमेश चंद्र, सुदर्शन सिंह, गजपाल सिंह, भारत सिंह, वीरेंद्र चंद्र शुक्ला ग्राम पंचायत नाग जगई की तरफ से मौजूद रहे
टीम :- अधिशासी अभियंता, लो0. नि0. वि0. उखीमठ से सहायक अभियंता, निर्माण खंड, लो0.नि0.वि0 उखीमठ नरेंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता, दीपक कुमार, खंडिय अमीन अनूप नौटियाल अध्यक्षता में रहे है!