विजय सिंह राणा ने की एक अनोखी मिसाल पेश अपने ही बष्टी गांव में सब्जी फल व ट्राउट मछली पालन का कार्य करके ढूंढा रोजगार का साधन 2015 से कर रहे हैं स्वरोजगार पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
विजय सिंह राणा ने की एक अनोखी मिसाल पेश अपने ही बष्टी गांव में सब्जी फल व ट्राउट मछली पालन का कार्य करके ढूंढा रोजगार का साधन 2015 से कर रहे हैं स्वरोजगार पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि एक तरफ बेरोजगारी बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ केदारघाटी के लोग अपना अपना स्वरोजगार अपना रहे हैं बता दें कि गैंड बष्टी के विजय सिंह राणा द्वारा अपने ही गांव बष्टी में सब्जी फल व ट्राउट मछली पालन का व्यापार किया जा रहा है बता दें कि विजय सिंह राणा द्वारा यह कार्य 2015 से किया जा रहा है वहीं विजय सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने ट्राउट मछली पालन का काम 2015 से शुरू किया था जिसमें उनके द्वारा मछली को देहरादून अलीगढ़ और रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार किया जाता है साथ ही उन्होंने अपने ही घर में सब्जी व फल का उत्पादन भी किया है जिसमें आलू सिमला मिर्च टमाटर सेब आदि फल सब्जी का व्यापार किया जाता है विजय सिंह राणा ने एक मिशाल पेश तो किया ही लेकिन उनके द्वारा अपने ही घर में रोजगार किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा फल व सब्जी को क्षेत्र के बाजारों में उचित मूल्य पर बेचा जाता है अंत में उन्होंने क्षेत्र के समस्त इच्छुख मछली, सब्जी व फल के उपभोक्ताओं को संदेश दिया गया है कि अगर व मछली फल व सब्जी उचित मूल्य पर खरीदना चाहते हैं तो व 8954970398 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं बताया कि उनके द्वारा अकेले ही इस कारोबार को किया जाता है जो कि राजधानी से लेकर पूरे क्षेत्र तक भेजा जाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि अगर आज के युवा भाई अगर अपने आप में इस प्रकार का स्वरोजगार करे तो वह बेरोजगार नहीं हो सकते हैं।