Uncategorized
विधायक:- शैलारानी रावत ने क्षेत्रीय व्यापारी एवं युवाओं का रोजगार को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर,दुकान टेंट,ढाबा, आदि आवंटन प्रक्रिया के संबंध
जिला रुद्रप्रयाग :- विधायक शैला रानी रावत ने आगामी बाबा केदारनाथ यात्रा को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय युवाओं का रोजगार,दुकान, टेंट, ढाबा, अन्य पर पहली प्राथमिकता जनपदीय युवाओं को दे साथ ही उन्होंने पत्र में इस बात का जिक्र जरूर किया है कि 6 महीने कमाए और 6 महीने समाया आपदा प्रभावित बेरोजगारों को भी आरक्षित रखा जाए, जनहित में स्थानीय बेरोजगारों हेतु रोजगार व आजीविका का ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का सुनिश्चित किया है, आज देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश के पास पलायन की एक मुख्य वजह है बेरोजगारी जिसे कई हद तक आजीविका केदारनाथ यात्रा ने संभाला हुआ है इसे बाबा का आशीर्वाद क्षेत्रीय मानते हैं