उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ऊखीमठ ने मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी ऊखीमठ के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को दिया ज्ञापन एक देश एक पंचायत चुनाव को लागू करने को लेकर धरना प्रदर्शन।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ऊखीमठ ने मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी ऊखीमठ के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को दिया ज्ञापन एक देश एक पंचायत चुनाव को लागू करने को लेकर धरना प्रदर्शन।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ऊखीमठ के जनप्रतिनिधियों ने ब्लांक प्रमुख स्वेता पांडे की अध्यक्षता में मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी ऊखीमठ कार्यालय में उत्तराखंड सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह के माध्यम से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया वहीं प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुभाष रावत ने बताया कि उनकी मुख्य मांग एक देश एक चुनाव की भावनाओं को फलीभूत करते हुए एक राज्य एक पंचायत चुनाव उत्तराखंड में लागू किये जाने के सम्बन्ध है कहा कि जिस ज्ञापन पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि उत्तराखंड हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जनपदों का त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव 2024-25 में किया जाना प्रस्तावित है उन्होंने कहा कि जबकि माननीय प्रधानमंत्री जी की पहल के बाद पूर्व राष्ट्रपति महोदय की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने एक देश एक चुनाव पर अपनी शिफारिश भारत सरकार के पास जमा करा दी है माननीय प्रधानमंत्री जी का इस पहल का उत्तराखंड के समस्त निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि स्वागत करते हैं वहीं प्रधान संगठन के संरक्षक प्रधान संदीप पुष्पवान ने कहा कि उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव के लिए हम लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं कहा कि उत्तराखंड के 12 जनपदों के पंचायत चुनाव हरिद्वार जनपद के साथ इस विजन को पूरा करने के लिए किया जाना अति महत्वपूर्ण है इसके लिए सभी प्रधान संगठन व जनप्रतिनिधियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विशेष अनुरोध किया कि माननीय प्रधानमंत्री की पहल को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव के सिद्धांत को लागू करना आवश्यक है जिसको लागू किया जाए। इस दौरान प्रधान विजयपाल नेगी, हर्षवर्धन, समेत समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद थे।