Uncategorized

उत्तराखंड जल विद्युत निगम पावर हाउस गुप्तकाशी का कार्य हुआ‌ पूरा अब बहुत जल्द केदारघाटी के साथ उत्तराखंड को मिलेगी नई बिजली का उजाला देखिए पूरी खबर

हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से

उत्तराखंड जल विद्युत निगम पावर हाउस गुप्तकाशी का कार्य हुआ‌ पूरा अब बहुत जल्द केदारघाटी के साथ उत्तराखंड को मिलेगी नई बिजली का उजाला देखिए पूरी खबर

हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से

 

 

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व गुप्तकाशी क्षेत्र से आपको बता दें कि विगत 10 सालो से उत्तराखंड सरकार द्वारा जल विद्युत निगम पावर हाउस का कार्य गुप्तकाशी विघापीठ मोटर मार्ग पर किया जा रहा था जो कि अब लगभग पूरा हो चुका है जल विद्युत निगम पावर हाउस गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम पावर हाउस का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और आजकल पावर हाउस में मशीनों की टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अब बिजली की उत्पादन पावर हाउस में की किया जाएगा और इस बिजली उत्पादन होने से केदारनाथ धाम से लेकर उत्तराखंड तक नई बिजली की सप्लाई होगी जिससे पूरा उत्तराखंड के साथ केदारपुरी उजागर हो जाएगी वहीं जल विद्युत निगम पावर हाउस गुप्तकाशी के सिविल अधिशासी अभियंता धनश्याम सिंह चौहान ने बताया कि यह जल विद्युत निगम पावर हाउस का कार्य 2008 से गुप्तकाशी विघापीठ मोटर मार्ग पर किया गया था लेकिन 2013 में दैवीय आपदा आने से सारा किया हुआ काम टूट गया फिर उत्तराखंड सरकार द्वारा 2015 से जल विद्युत निगम पावर हाउस का कार्य शुरू किया गया जो कि 10 सालों में लगभग पूरा हो चुका है श्री चौहान ने कहा कि आजकल उत्तराखंड जल विद्युत निगम पावर हाउस में मशीनों की टेस्टिंग व फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अभी लगभग 2 महीने तक पावर हाउस में मशीनों का टेस्टिंग व फिनिशिंग का कार्य चलेगा जिससे बिजली उत्पादन करने में कोई दिक्कत न हो उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम पावर हाउस का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा श्री चौहान ने बताया कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम पावर हाउस में आजकल सभी मशीनों का प्रशिक्षण एवं फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है कहा कि जब पावर हाउस का उद्घाटन किया जाएगा तो कार्य करने में कोई दिक्कत न हो सके उन्होंने कहा कि इस पावर हाउस में बिजली के उत्पादन होने से गुप्तकाशी से लेकर केदारनाथ धाम व ऊखीमठ से लेकर उत्तराखंड के हर एक क्षेत्रो में बिजली की सप्लाई दी जाएगी साथ ही पूरे उत्तराखंड में प्रयाप्त मात्रा में बिजली मिलेगी जिससे पूरा उत्तराखंड के हर एक क्षेत्र बिजली से उजागर हो जाएंगे और फिर केदारघाटी के साथ उत्तराखंड में बिजली की समस्या नहीं खिलेंगी श्री चौहान ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड के हर क्षेत्रों में बिजली की बहुत बड़ी समस्या रहती है और खांसकर केदारनाथ धाम में बिजली की समस्या होती है फिर वह भी दूर हो जाएगी सोचने वाली बात यह है कि आखिर कब तक उत्तराखंड सरकार जल विद्युत निगम पावर हाउस गुप्तकाशी का उद्घाटन करती है और कब से बिजली उत्पादन से नई सप्लाई मिलती है तब-तब आप हमारे साथ बने रहे और देखते रहे हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल देव भूमि उत्तराखंड से धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×