उपजिलाधिकारी व प्रधान संगठन के संरक्षक संदीप पुष्पवान द्वारा तहसील ऊखीमठ के आपदा ग्रस्त क्षेत्र ग्वाड़ डिलणा, उषाड़ा और दैड़ा में आपदा पीड़ितों के लिए राहत खाद्य सामाग्री वितरित की गई। ग्रामीणों ने सुनाई अपनी अपनी समस्या।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
उपजिलाधिकारी व प्रधान संगठन के संरक्षक संदीप पुष्पवान द्वारा तहसील ऊखीमठ के आपदा ग्रस्त क्षेत्र ग्वाड़ डिलणा, उषाड़ा और दैड़ा में आपदा पीड़ितों के लिए राहत खाद्य सामाग्री वितरित की गई। ग्रामीणों ने सुनाई अपनी अपनी समस्या।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि प्रधान संघठन विकास खण्ड ऊखीमठ के संरक्षक श्री संदीप सिंह पुष्पवाण जी द्वारा तहसील प्रशासन से आपदा प्रभावित क्षेत्रों ग्वाड़ डिलणा, उषाड़ा और दैड़ा क्षेत्र के आपदा पीड़ितों के लिए राहत खाद्य सामाग्री का अनुरोध किया गया । जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए तहसील ऊखीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला द्वारा भूस्खलन क्षेत्र का दौरा भी किया गया साथ ही खाद्य राहत सामाग्री का वितरण भी किया गया । वहीं ग्वाड़ डिलणा, उषाड़ा और दैड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी के सम्मुख अपनी समस्याएं रखी गयी जिसके निराकरण करने के लिए उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया इस मौके पर पटवारी गोविन्द लाल , जिला आपदा एस डी आर एफ की टीम, प्रधान ग्राम पंचायत मक्कू विजयपाल नेगी , ग्वाड डिलणा सरपंच चन्द्रसिह नेगी , महिला मंगल दल अध्यक्ष मीना देवी ‘ अशोक नेगी, विनोद नेगी, विक्रम सिंह नेगी, वीरेन्द्र सिंह , सुरेन्द्र सिंह, चन्द्रसिंह पंवार, विनोद पंवार, महेश नेगी, लीलावती पंवार, बलबीर सिंह, मानसिह आदि समस्त ग्रामीण मौजूद रहे । विशेष बात तो यह है कि समस्त ग्राम वासी ग्वाड़ डिलणा प्रशासन का धन्यवाद करते हुए आशा की उम्मीद जताई है कि वे आपदाग्रस्त क्षेत्र के लिए प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि संवेदनशील रहेंगे ऐसी समस्त ग्रामवासी अपेक्षा करते हैं।