तुंगनाथ महोत्सव समिति का किया गया गठान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा पर अब जनपद स्तरीय तुंगनाथ महोत्सव मेला का होगा आयोजन, सतीश चन्द्र मैठाणी बने अध्यक्ष। पढिए पूरी खबर
तुंगनाथ महोत्सव समिति का किया गया गठान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा पर अब जनपद स्तरीय तुंगनाथ महोत्सव मेला का होगा आयोजन, सतीश चन्द्र मैठाणी बने अध्यक्ष। पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि रविवार को ग्राम पंचायत भवन मक्कू में तुंगनाथ महोत्सव समिति के गठन करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विजयपाल नेगी की अध्यक्षता में की गई वहीं बैठक में समस्त ग्रामवासी मक्कू व पाव जगपुडा के आम जनमानस उपस्थित रहे विशेष बत यह बैठक में समिति का गठन किया गया जो कि सर्व प्रथम समिति द्वारा सतीश चन्द्र मैठाणी को तुंगनाथ महोत्सव समिति का अध्यक्ष पद पर चुने गये वहीं उपाध्यक्ष विनोद नेगी, सचिव विकास नेगी, सह सचिव राजेश नेगी कोषाध्यक्ष सतबीर चौहान, सदस्य सचिव पंकेश लाल, सदस्य समिति आशीष चौहान, सदस्य समिति भरत सिंह रावत, सदस्य प्रदीप नेगी, विनोद मैठाणी, चन्द्र सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति भगवती प्रसाद मैठाणी, दिलबर नेगी, गणेश जोशी, निरीक्षक आपरेटर जीतपाल भण्डारी, दीपक बमोला, मिडिया प्रभारी प्रेम बल्लभ गौड़, नितिन नेगी, संरक्षक मण्डल में विजयपाल नेगी ग्राम प्रधान मक्कू व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना पुंडीर के साथ 13 लोगों को मुख्य भूमिका दी गई वहीं अध्यक्ष सतीश चन्द्र मैठाणी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगस्त्यमुनि दौरे के दौरान तुंगनाथ महोत्सव मेले को जनपद स्तरीय होने की घोषणा की गई जिसके लिए पूरी ग्राम पंचायत माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करती है वहीं प्रधान विजय पाल नेगी ने कहा कि जब तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होते हैं तो भगवान तुंगनाथ की डोली अपने गद्दी स्थल मक्कूमठ में आती है तो उस दिन गांव में मेले का आयोजन किया जाता है जो कि हर साल किया जाता है उन्होंने कहा कि पिछले मेले में उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी मेले में शिरकत की थी। प्रधान नेगी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा पर तुंगनाथ महोत्सव समिति का गठन किया गया है और बहुत जल्द इस समिति का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा उन्होंने ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब बहुत जल्द मुख्यमंत्री जी इसका शासनादेश जारी करेंगे और तुंगनाथ महोत्सव मेला अब जनपद स्तर का मेले का हर साल भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रकाश मैठाणी, भुवनेश्वरी मैठाणी, प्रदीप सिंह, भगत सिंह, रघुबीर सिंह, अनिल प्रसाद मैठाणी के साथ समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।