तुंगनाथ घाटी की सुख दुःख जाना राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने लिया अवतार संकट मोचन हनुमान के रुप में उषाड़ा से होते हुए ग्वाड़ डिलणा ता किया निरीक्षण।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
तुंगनाथ घाटी की सुख दुःख जाना राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने लिया अवतार संकट मोचन हनुमान के रुप में उषाड़ा से होते हुए ग्वाड़ डिलणा ता किया निरीक्षण।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि बीती रात्रि रविवार को तुंगनाथ घाटी के अंतर्गत उषाडा गांव के ऊपर बादल फटने से 40 परिवार भू धसाव के ज़िद में आ गये थे जिसके साथ ही ताला और ग्वाड़ डिलणा के लगभग 30 परिवारों को भी संकट बना हुआ था ऐसे में राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने सोमवार को देडा ग्राम पंचायत से लेकर उपाड़ा व ग्वाड़ डिलणा में ग्रामीणों के साथ जन सम्पर्क किया और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया जिसमें ग्वाड़ डिलणा में बिजली की न होने के कारण से बिजली विभाग को मोबाईल फोन के माध्यम से बिजली विभाग को सूचित किया गया कि वे तत्काल रूप में गांव में बिजली प्राप्त करे वही उपाड़ा गांव में में बादल फटने से लगभग 40 परिवारों को आश्वासन दिया गया कि वे जल्द से जल्द उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से वार्ता करते हुए सम्बंधित विभाग से बातचीत करके सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा इस मोके पर मिडिया प्रभारी प्रधान योगेन्द्र नेगी जिला पंचायत सदस्य परकण्डी वार्ड रीना बिष्ट, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री नंदन सिंह रावत, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी के साथ तमाम जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे