तुंगनाथ घाटी के सारी गांव निवासी शहीद हवलदार कुंवर सिंह का पार्थिव शरीर पहुचा घर शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया गया क्षेत्र में शौक का माहौल
तुंगनाथ घाटी के सारी गांव निवासी शहीद हवलदार कुंवर सिंह का पार्थिव शरीर पहुचा घर शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया गया क्षेत्र में शौक का माहौल
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि 9 वीं स्वतन्त्र पर्वतीय ब्रिगेड समूह के अन्तर्गत 1842 पायनियर कम्पनी में तैनात तुंगनाथ घाटी के सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह पुत्र श्री हरि सिंह 41 वर्ष की जोशीमठ- मलारी से आगे ऊंचाई वाले टोपीडांग बोर्डर में शहीद हुए थे वहीं शुक्रवार को जवान के पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर सारी गांव में लाया गया जहां पर अन्तिम दर्शनों के बाद सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम विदाई दी गई फिर उसके बाद आर्मी जवानों व क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा शहीद कुंवर सिंह का पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घाट तक पहुंचाया गया और फिर वहां पर आर्मी जवानों के द्वारा शहीद कुंवर सिंह के पार्थिव शरीर को सलामी देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया विशेष बात यह रही कि जेसे ही शहीद कुंवर सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सारी में पहुचा तो उनके घर परिवार वालों के रो रो के बुरे हाल हुए इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत, रमेश नौटियाल जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा विजयपाल सिंह नेगी, ऊखीमठ प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश चौहान,के साथ तमाम जनप्रतिनिधि स्थानीय लोग व आर्मी जवान और क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।