Uncategorized
तुंगनाथ घाटी के सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह हुएं शहीद क्षेत्र में शौक की लहर।
तुंगनाथ घाटी के सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह हुएं शहीद क्षेत्र में शौक की लहर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि 9 वीं स्वतन्त्र पर्वतीय ब्रिगेड समूह के अन्तर्गत 1842 पायनियर कम्पनी में तैनात तुंगनाथ घाटी के सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह पुत्र श्री हरि सिंह 41 वर्ष की जोशीमठ- मलारी से आगे ऊंचाई वाले टोपीडांग बोर्डर में शहीद होने की सूचना है।जवान के पार्थिव शरीर की 20 सितंबर (शुक्रवार) तक पैतृक गांव सारी पहुंचने की उम्मीद है। जहां पर अन्तिम दर्शनों के बाद सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम विदाई दी जाएगी।