Uncategorized

तिनसोली मोटर मार्ग बना है केवल नाम का मोटर मार्ग PMGSY व ठेकेदार सवालो के घेरों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत किया जा था मोटर मार्ग का कार्य‌।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

तिनसोली मोटर मार्ग बना है केवल नाम का मोटर मार्ग PMGSY व ठेकेदार सवालो के घेरों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत किया जा था मोटर मार्ग का कार्य‌।

 

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि विकासखंड अगस्तमुनि के अन्तर्गत पड़ने वाला ग्राम तिनसोली मोटर मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिछले साल 20, 2021 में मोटर मार्ग का कार्य पूरा किया जाना था, लेकिन आपको बता दें कि इस मोटर मार्ग पर अभी तक कटिंग होने के बाद से पीसी का कार्य कुछ दूरी तक ही हुआ है, जिस पर PMGSY के संबंधित अधिकारियों के एव ठेकेदारों की मनमानी के कारण उजाड़ हालत में छोड़कर ठेकेदार भाग गए , वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एक्सीन ओम गुप्ता, हर बार ग्राम प्रतिनिधियों को लॉलीपॉप देते हुए थके नहीं जा रहे हैं! जबकि यह सड़क का नामांकरण कुपवाड़ा,जम्मू कश्मीर, में शाहिद देवेंद्र सिंह राणा के नाम है! सड़क की दशा को देखकर आए दिन भारी और छोटे बहनों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है,

बता दें कि सड़क पर जो भी कार्य हुआ है, उसमें सरकारी पैसे भारी नुकसान दुरुपयोग साफ दिखाई दे रहा है! फिलहाल विषय जांच का है! जांच का होना था PMGSY मैं जवाबदारी दिखावे के नाम पर अंधेर नगरी चौपट राजा वाला मुहावरा सटीक बैठता है! सड़क के कार्य को देखकर लगता है कि यहां अनेक प्रकार के जूनियर इंजीनियर और संबंधित अधिकारियों के बीच ठेकेदारों से बंदर बांट का मामला जांच कर देखा जा सकता है , जबकि सड़क कटिंग के समय पर डंपिंग जॉन का प्रावधान था मगर वह डंपिंग जोन दिखाई नहीं देते डंपिंग जॉन की भूमि के आवंटन में उन परिवारों के मुखियाओं को नियुक्त किया गया था जिनका सड़क आने से एक या दो साल पहले मृत्यु हो चुकी थी साथ ही डंपिंग होने वाला मालवा को ग्राम वन पंचायत नाग जगई के वन क्षेत्र कंपार्ट नंबर 2 मैं किया गया जबकि वहां डंपिंग करने योग्य भूमि नहीं थी अब समझना यह है कि तीन डंपिंग जोन जिनका पैसा आवंटन हुआ होगा,इसका फायदा किसको पहुंचाया गया , साथी वन पंचायती भूमि पर जो डंपिंग जोन बनाया गया है , उस पर सैकड़ो पेड़ों का नुकसान हुआ है, जिस पर वन पंचायत सरपंच ॐ प्रकाश केदारखंडी पहले ही जिला वन प्रभाग रुद्रप्रयाग एव उप जिला मजिस्ट्रेट बसुकेदार जखोली को शिकायत दर्ज कर चुके हैं, जांच के नाम पर खाली खाना पूर्ति हुई है! अब सड़क से लाभ होने वाले ग्रामीण एव क्षेत्र के तमाम प्रतिनिधि एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंधित अधिकारी जिला रुद्रप्रयाग प्रशासन इतनी गहरी नींद में क्यों है! बता दें कि इस मोटर मार्ग से गुजरने पर आए दिन गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी अस्पताल ले जाने पर भारी दुखों का पहाड़ टूटा दिखाई दे रहा है! साथ ही इस सड़क से लाभ लेने वाले दुर्गम जंगली क्षेत्र में बसे कहीं परिवार आज भी कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है! जिसमें उनका सुख सुविधा का जरूरी सामान ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! जिसमें मोठ मौजा कोटगेरू पैदल जाने की वजह से बेटियों के लिए काफ़ी अच्छे रिश्ते प्रभावित होते हैं साथ ही स्कूली बच्चों को घंटा स्कूल से घर जाना आना पैदल ही पड़ता है! जबकि ग्राम पंचायत तिनसोली में दो बार का जनता दरबार मैं यह मामला काफी बढ़ चढ़कर रखा गया था जनता दरबार निर्णायक अधिकारी स्वयं ही PMGSY के एक्शन ओमगुप्ता एव दूसरे चरण के श्रीमान :-एस, सी मार्तोलिया जी थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×