तहसील ऊखीमठ में तहसीलदार प्रदीप नेगी की अध्यक्षता में केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में लाॅटरी के माध्यम से 8 दुकानों का किया आवंटन पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
तहसील ऊखीमठ में तहसीलदार प्रदीप नेगी की अध्यक्षता में केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में लाॅटरी के माध्यम से 8 दुकानों का किया आवंटन पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में 8 दुकानों के लिए तहसील ऊखीमठ में आवेदन किये गये थे जिसमें कुल 21 लोगों ने आवेदन किया उन 21 आवेदको में से 12 लोगों के आवेदन ही सही पायें गये वहीं बुधबार को तहसील ऊखीमठ में तहसीलदार प्रदीप नेगी की अध्यक्षता में सोनप्रयाग में स्थित 8 दुकानों का, समिति द्वारा आवंटन किया गया जिसमें तहसीलदार प्रदीप नेगी ने विस्तार रूप से 8 आवंटन दुकानों के बारे में बताया जो निम्न हैं
1 विकास सिंह पुत्र रणबीर सिंह ग्राम उनियाणा यह आपदा प्रभावित श्रेणी की।
2 श्रीमती प्रियंका पति सूरज रावत ग्राम नगरासू आपदा प्रभावित श्रेणी की।
3 बीरेंद्र कुमार पुत्र बचन लाल ग्राम फेली फसालत दिव्यांग श्रेणी की।
4 अचुतम पुत्र देवमणि ग्राम त्रियुगीनारायण आपदा प्रभावित की।
5 प्रवीन चन्द्र पुत्र विदेश चन्द्र नगर पंचायत ऊखीमठ दिव्यांग श्रेणी की।
6 सोहन लाल सेमवाल स्वगीर्य मोतिराम सेमवाल ग्राम त्रियुगीनारायण आपदा प्रभावित श्रेणी की।
7 विजय प्रसाद स्व0 विघादत्त कुरवाचली ग्राम त्रियुगीनारायण आपदा प्रभावित श्रेणी की।
8 मुकन्दी लाल पुत्र दीनदयाल ग्राम त्रियुगीनारायण आपदा प्रभावित श्रेणी की।
इस मौके पर ए ओ धीरज कुमार शर्मा, नगर पंचायत ऊखीमठ के अधिशासी अधिकारी भारत पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट, उपकोशाधिकारी प्रतिनिधि कुलबीर सिंह रावत, जगदम्बा प्रसाद, अंकित रावत, निर्वतमान सभासद रविन्द्र सिंह रावत, जय प्रकाश, आशीष, सुधीर शुक्ला, बीरेंद्र गौ स्वामी, सचिन कुमार व पुलिस प्रशासन मौजूद थे।