* थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा की गयी तीन अलग-अलग प्रकरणों में शराब की बरामदगी। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही दर्ज पढिए पूरी खबर
* थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा की गयी तीन अलग-अलग प्रकरणों में शराब की बरामदगी। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही दर्ज पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व अगस्त्यमुनि ब्लॉक से आपको बता दें कि जनपद में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध तरीके से शराब का भण्डारण, विक्रय, तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में तीन व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
*मु0अ0सं0 22/2024 से सम्बन्धित अभियुक्त का विवरण*
कुशल कुमार, पुत्र दोलत लाल, निवासी ग्राम खुमेरा, पोस्ट देवीधार, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग।
बरामद शराब की मात्रा- 56 पव्वे सोलमेट व्हिस्की
*मु0अ0सं0 23/2024 से सम्बन्धित अभियुक्त का विवरण*
दीपेन्द्र बुड्डा, पुत्र कर्ण बहादुर, निवासी ग्राम पलाटा, जिला कालीकोट, नेपाल, हाल पता गौरीकुण्ड,
बरामद शराब की मात्रा 15 बोतल मेकडॉवल्स व्हिस्की
*मु0अ0सं0 24/2024 से सम्बन्धित अभियुक्त का विवरण*
सुर्जा रोकाया, पुत्र जनक रोकाया, निवासी ग्राम पलाता, थाना घोलागुहा, जिला कालीकोट, नेपाल, हाल गौरीकुण्ड।
बरामद शराब की मात्रा- 15 बोतल मेकडॉवल्स व्हिस्की
*पुलिस टीम का विवरण*
1- अ0उ0नि0 राकेश लाल
2- आरक्षी मिन्टू सिंह
3- आरक्षी अशोक कुमार