Uncategorized

*तीन अलग-अलग प्रकरणों में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा की गयी शराब की बरामदगी*

शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन किया गया सीज*

*तीन अलग-अलग प्रकरणों में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा की गयी शराब की बरामदगी*

*शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन किया गया सीज*

 

हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से।

 

खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की धर-पकड़ निरन्तर जारी है। यात्रा व्यवस्थाओं के सकुशल संचालन के साथ ही जनपद पुलिस के स्तर से प्रभावी चेकिंग व मुखबिर तन्त्र विकसित करते हुए यात्रा की आड़ में शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के दौरान एसओजी रुद्रप्रयाग पुलिस तथा ऊखीमठ पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सूचना तन्त्र विकसित करते हुए तथा चैकिंग के दौरान एसओजी रुद्रप्रयाग पुलिस ने थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत 01 व्यक्ति तथा थाना ऊखीमठ ने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत 02 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी तथा थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

 

1️⃣ *एसओजी रुद्रप्रयाग द्वारा थाना गुप्तकाशी में पंजीकृत अभियोग का विवरण*

सौरभ चौहान, पुत्र विजयपाल चौहान, निवासी ग्राम देवर, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग को जनपद की एसओजी ने वाहन बोलेरो संख्या यूके 13 टीए – 0482 में अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है, तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।

*बरामदगी विवरण*– चार पेटी (24 अद्दे व 36 बोतल) मैकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब

*पुलिस टीम का विवरण*

निरीक्षक मनोज नेगी (प्रभारी एसओजी)

आरक्षी विनय पंवार (एसओजी)

 

2️⃣ *थाना ऊखीमठ में पंजीकृत अभियोग का विवरण*

केस-1

सुरजन सिंह रावत पुत्र श्रीधर रावत, निवासी ग्राम मयाली, थाना रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।

*बरामदगी विवरण*- 32 अद्दे अवैध अंगेजी शराब

*पुलिस टीम का विवरण*

मुख्य आरक्षी विनोद कुमार

 

केस-2

मुखबिर की सूचना पर कि “एक व्यक्ति जो कि स्थान मक्कू बैंड में बैठा हुआ है व उसके पास एक सफेद रंग के कट्टे में अवैध अंग्रेजी शराब है जो कि वाहन का इन्तजार कर रहा है” इस सूचना पर चौकी चोपता ऊखीमठ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त स्थान पर जाकर मौके पर अभियुक्त से 96 अद्दे (हाफ) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर थाना ऊखीमठ में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*नाम पता अभियुक्त -*

भीम सिंह पुत्र देव सिंह निवासी ग्राम लखेड़ी थाना गैरसैंण जिला चमोली हाल निवास भीरी

*पुलिस टीम का विवरण*

1-आरक्षी महेन्द्र कुमार

2- आरक्षी अष्टम रावत

3- आरक्षी राजीव रावत, चौकी चोपता थाना ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग।

 

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रचलित यात्रा काल में अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 39 अभियोग पंजीकृत कर 46 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 1062 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, बरामद शराब का अनुमानित मूल्य ₹ 6.37 लाख है।

 

अवैध शराब तस्करी एवं नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×