तालतोली मन्दिर में माता राजराजेश्वरी का लगेगा दो दिवसीय मेला, जिसमें 11 गांव होंगे शामिल। और हर एक आम जनमानस करेंगे माता राजराजेश्वरी के दर्शन क्या कहा तालतोली मन्दिर समिति के अध्यक्ष ने पढिए पूरी खबर।
तालतोली मन्दिर में माता राजराजेश्वरी का लगेगा दो दिवसीय मेला, जिसमें 11 गांव होंगे शामिल। और हर एक आम जनमानस करेंगे माता राजराजेश्वरी के दर्शन क्या कहा तालतोली मन्दिर समिति के अध्यक्ष ने पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज देव भूमि उत्तराखंड से संवादाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ से –
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि रूद्रप्रयाग जिले व केदार घाटी में देवी देवताओं का गुण गान गाया जाता है। जी हां यहां के हर एक आम जनमानस में भक्ति की भावना रहती है। बता दें कि ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत पड़ने वाले 11 गांवों की माता राजराजेश्वरी तालतोली मन्दिर में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी भक्तजनों को माता राजराजेश्वरी का दर्शन और आशीर्वाद मिलेगा वहीं तालतोली मन्दिर समिति के अध्यक्ष कलम सिंह राणा ने बताया कि दिनांक 16 व 17 अप्रैल को माता राजराजेश्वरी तालतोली मन्दिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि जिसमें तुलंगा, खेड़ा, चौड़ी, भिनोली, सल्या, ल्वाणी, देवांगण अन्द्रवाणी, नमो़ली ल्वारा, व जमलोक समैत 11 गांवों का सहयोग रहता है। अध्यक्ष राणा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर और आचार संहिता को देखते हुए इस बार मेले को भव्य रूप से नहीं किया जाएगा कहा कि केवल भक्तजनो व श्रद्धालुओ को माता राजराजेश्वरी के दर्शन कराये जाएगे उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जनता से अनुरोध किया है कि वे माता राजराजेश्वरी के दरबार में पधारकर माता राजराजेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर तालतोली मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष दयाल सिंह राणा, कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद बगवाड़ी, मंत्री दौलत सिंह रावत, उप मंत्री आनंद सिंह नेगी व सामाजिक कार्यकर्ता व ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी मौजूद थे।