तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व तुंगनाथ घाटी से आपको बता दें कि बाबा तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शुक्रवार को अपने धाम पहुंची और बाबा तुंगनाथ की डोली धाम पहुंचे पर ठीक दोपहर 12 बजे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट समस्त श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं। इस कपाट खुलने से अब सभी देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा तुंगनाथ के 6 महीने तक दर्शन करने को मिलेंगे इस मौके पर मन्दिर समिति के प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी, प्रधान विजय पाल नेगी, समैत तीर्थ पुरोहित व पुजारी मैठाणी और मंदिर समिति के कर्मचारी के साथ हजारों श्रद्धालुओं मौजूद थे