Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक*

*सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को लेकर दिए निर्देश*

*स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक*

*सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को लेकर दिए निर्देश*

*शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9 बजे होगा ध्वजारोहण*

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को उनसे संबंधित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं जनपद के अमृत सरोवरों में भी विषेश कार्यक्रम आयोजित करने, खेल विभाग को क्राॅस कंट्री दौड़ एवं फुटबाॅल प्रतियोगिता अयोजित करने के निर्देश भी दिए। खेल विभाग ने बताया कि 10 अगस्त से अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग में इसके लिए खेल मैदान अगस्त्यमुनि में पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस अवसर पर 14 अगस्त को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सभी शासकीय भवनों को प्रकाशमय किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देशित किया। इसी तरह 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम व देश भक्ति के गीतों का प्रसारण करने लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बताया कि हर घर तिरंगा के तहत 15 अगस्त को सभी गांव, शहरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने हेतु समस्त कर्मचारी, विद्यार्थी स्व प्रेरित होकर अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएंगे। बताया कि शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि प्लास्टिक के झंडे का प्रयोग न किया जाए। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पेट्रोल पंप/बेलणी तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद सभी शिक्षण संस्थानों व शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान गायन किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने परिसर में वृक्षारोपण करेंगे।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा ऑपरेशन पराक्रम की सैन्य विधवाओं अथवा आश्रितों को ससम्मान आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं सैन्य विधवाओं अथवा आश्रितों को पूर्व की भांति इस वर्ष भी शाल भेंट किए जाएंगे। वहीं जिला मुख्यालय तथा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल गुसाईं, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×