सरस्वती शिशु मंदिर ऊखीमठ में शनिवार को छात्र छात्रों के निकले परीक्षाफल छात्रों में दिखा उत्साह साथ ही प्रथम, दुतिया, तृतीय, चतुर्थ,व पंचम स्थान वाले छात्र छात्रों को मिली ट्राफी देखिए पूरी खबर।
रिपोर्टर- हरीश चंद्र ऊखीमठ -खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि सरस्वती शिशु मंदिर ऊखीमठ में शनिवार को छात्र छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जैसे ही विघालय द्वारा छात्र छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया वैसे ही छात्र छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला वहीं सरस्वती शिशु मंदिर ऊखीमठ के प्रधानाचार्य रघुनाथ सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को विघालय द्वारा छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कहा कि विघालय में दो वर्ग के कक्षा होती है जिसमे सबसे पहले शिशु वर्ग आता है इस शिशु वर्ग में नर्सरी से कक्षा 1 तक की कक्षाएं चलती वहीं दूसरा बाल वर्ग में कक्षा 2 से कक्षा 5 तक की कक्षाएं संचालित की जाती है प्रधानाचार्य ने कहा कि विघालय का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर शिशु वर्ग से यूकेजी कक्षा में प्रथम स्थान रिषिका का रहा जिसमें रिषिका ने 1400 अंको में से 1369 अंक प्राप्त किए। वहीं दूसरे स्थान पर स्नेहा रही जिसने 1400 अंको में से 1368 अंक प्राप्त किए। और तृतीय स्थान पर आरबी रही जिसने 1400 अंको में से 1362 अंक प्राप्त किए प्रधानाचार्य रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि इसी क्रम में कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के छात्र छात्राओं का स्थान रहा उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के अपनी अपनी कक्षा में अच्छे नंबर लाने पर या कक्षा में प्रथम, दुतिया, तृतीय, चतुर्थ,व पंचम स्थान वाले छात्र छात्रों को विघालय द्वारा सभी छात्रों को ट्राफी से सम्मानित किया गया। और छात्र छात्राओं को आगे के लिए शुभकामनाएं दीं गई इस मौके पर प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष गणेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप रावत, विशिष्ट अतिथि कमल चन्द्र त्रिवेदी एवं समस्त अध्यापक, व छात्र छात्राएं मौजूद थे
उखीमठ
हिमालय की आवाज देवभूमि उत्तराखंड