Uncategorized

सरकारी अस्पताल की और नजर कम पड़ती है मरीजों की वहीं पिछले 13 सालो से जनपद रूद्रप्रयाग में आपातकालीन सेवा दे रहा है जन कल्याण होस्पिटल क्या दे रहे हैं जन कल्याण होस्पिटल के मालिक व डाक्टर संजय बगवाड़ी पढिए पूरी खबर।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से

सरकारी अस्पताल की और नजर कम पड़ती है मरीजों की वहीं पिछले 13 सालो से जनपद रूद्रप्रयाग में आपातकालीन सेवा दे रहा है जन कल्याण होस्पिटल क्या दे रहे हैं जन कल्याण होस्पिटल के मालिक व डाक्टर संजय बगवाड़ी पढिए पूरी खबर।

 

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से

खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि एक तरफ सरकारी अस्पतालों की तरफ मरीजों या छोटी मोटी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति का ध्यान कम है वहीं प्रयावटी होस्पिटलो की और ज्यादा बता दें कि पिछले 13 सालो से जनपद रूद्रप्रयाग में आपातकालीन सेवा दे रहे हैं जन कल्याण होस्पिटल जिसमें गर्भवती महिलाओं का एल्ट्रासाउड व हर एक आम जनमानस की पेट व हर एक बिमारियों का इलाज किया जाता है वहीं जन कल्याण होस्पिटल के मालिक डाक्टर संजय बगवाड़ी ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से यह जन कल्याण होस्पिटल रूद्रप्रयाग जिले में चल रहा है जिसमें पूरे रूद्रप्रयाग जिले के हर एक आम जनमानस अपनी अपनी बीमारियों से सम्बंधित चेकअप किया जाता है और उन्हें उक्त बीमारी पाये जाने पर उसकी दवाईयां दी जाती है विशेष बात यह है कि जन कल्याण होस्पिटल में गर्भवती महिलाओं की एल्ट्रासाउड द्वारा जांच की जाती है जिसमें स्वयं जन कल्याण होस्पिटल के मालिक व डाक्टर संजय बगवाड़ी द्वारा गर्भवती महिलाओं की एल्ट्रासाउड के माध्यम से जांच की जाती है और इसमें समस्त गर्भवती महिला को गर्भ में बच्चे के बारे में अच्छी जानकारी दी जाती है यही नहीं जन कल्याण होस्पिटल में जिस भी व्यक्ति को पेट की समस्या जैसे लिवर की समस्या हो या गर्भवती महिलाओं को कोई समस्या हो सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है जिसमें केवल गर्भवती महिलाएं नहीं बल्कि हर एक आम जनमानस भी अपनी अपनी बीमारियों से सम्बंधित होस्टिंल से इलाज करते हैं

क्या है जन कल्याण होस्पिटल में सुविधायें

 

एक्स रे

ई0 सी0 जी0

आक्सीजन

नेवुलाइजेशन

एल्ट्रासाउड

खून की जांच

वहीं इन जांचों के साथ इमरजेंशी की सुविधा उपलब्ध हर एक समय रहतीं हैं

 

जन कल्याण होस्पिटल का खुलना और बन्द रहने का समय सारिणी देखिए

रविवार को समय 2 बजे बाद ओ पी डी बन्द रहेंगी। साथ ही एमरजेंसी मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं जन कल्याण होस्पिटल में भूण लिंग की जांच नहीं की जाती है विशेष रूप से मरीज अपनी सुविधा के लिए फोन भी अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं

 

जन कल्याण होस्पिटल का स्थान न्यू बस अड्डा रूद्रप्रयाग

सम्पर्क नम्बर – 8936987765 / 01364 – 233107 है

 

 

अंत में जन कल्याण होस्पिटल के मालिक व डाक्टर संजय बगवाड़ी की बात करें तो यह रहने वाले केदारघाटी के ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत पड़ने वाला गांव ल्वाणी के रहने वाले हैं अगर डॉक्टर संजय बगवाड़ी की बात करें तो यह एक केदारघाटी की आन बान और शान है जो केवल डाक्टर नहीं बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपना पूर्ण समर्थन देते हैं फिर चाहे क्षेत्रीय किक्रेट टूर्नामेंट हो या पांडव, बगड्वाल नृत्य हो यह एक कार्यों में अपना सहयोग देते हैं फिर चाहे धन की हो या मन की यह एक डाक्टर के साथ सामाजिक कार्यकर्ता के नाम से भी जाने जाते हैं खासकर केदारघाटी के न्याय पंचायत लमगोडी़ क्षेत्र में। साथ ही अभी तक लाखों मरीजों का भी इलाज कर चुके हैं जन कल्याण होस्पिटल रूद्रप्रयाग में।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×