सोनप्रयाग मुनकटिया के बीच मालवा आने से कुछ यात्री दबे होने की सूचना
सोनप्रयाग मुनकटिया के बीच मालवा आने से कुछ यात्री दबे होने की सूचना
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराना है कि आज दिनांक- 09-09-2024 को समय 07:20 PM पर थाना सोनप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोनप्रयाग मुनकटिया के बीच मालवा आने से कुछ यात्री दबे होने की सूचना है । सूचना मिलते ही SDRF, NDRF सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग मौके के लिए रवाना कर दिए गए है । मौके पर पहुँचकर रेसक्यू टीम द्बारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें 1 मृतक ओर 2 घायलों व्यक्तियो को निकाला गया जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भिजवा दिया गया है। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है।