*स्काउट एडवांस शिविर का हुआ समापन*/
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
*स्काउट एडवांस शिविर का हुआ समापन*/
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि उत्तराखण्ड भारत स्काउट्स एवं गाइडस प्रादेशिक शिविर स्थल भोपाल पानी देहरादून में सात दिवसीय एडवांस शिविर का सुबह सर्वधर्म प्रार्थना के साथ विधिवत रूप से समापन समारोह संपन्न हुआ। सात दिवसीय शिविर में स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टेनस द्वारा स्काउट गाइड ध्वज शिष्टाचार, बी पी सिक्स, पायनियरिंग, टेंट लगाना एवं प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ, विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। इस दौरान विभिन्न विषय के विषय विशेषकों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गई। शिविर की गतिविधियों के क्रम में शनिवार को सभी शिविरार्थी हाईक पर अटल उत्कृष्ट रा इ का सोडा सरोला में लगाई गई जिसमे स्काउटस एवं गाइड्स के विभिन्न टोलियों ने तरह तरह के पकवान बनाए गए जिसमे गोल्डन ईगल ग्रुप ने सराहनीय कार्य किया। गोल्डन ईगल के स्काउट्स एवं राजकीय शिक्षक संघ थथ्यूड के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मोहन सेमवाल जी द्वारा कहा गया की उनके ग्रुप ने स्पेशल खाना पोहा, वेज कवाब बनाया जिसकी प्रधानाचार्य अ उ रा इ का सोडा सरोला ने बहुत सराहना की। इसके अलावा सभी टोली नायकों ने भी शानदार भोजन तैयार किया। समापन समारोह शिविर संचालिका एवं प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्रीमती अंजली चमोला की अध्यक्षता में किया गया इस दौरान सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। गोल्डन ईगल टोली को शिविर में सर्वश्रेष्ठ टोली कार्य के लिए सराहा गया। टोली नायक श्री दीपक नेगी तथा जिला संयुक्त मंत्री राजकीय शिक्षक संघ रूद्रप्रयाग को पूरे शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्काउटर घोषित किया गया तथा टोली नायक का कहना है की इस शिविर से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला जिसे वे अपने विद्यालय के स्काउट्स को सिखाएंगे। इस प्रशिक्षण में 61 स्काउट्स एवं 22 गाइड्स ने प्रतिभाग किया। जिसमे लीडर ऑफ द कोर्स श्री राकेश मोहन काला प्रादेशिक सचिव उत्तराखण्ड भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रहे श्री काला जी ने सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को स्काउट नियम एवं कर्तव्यों का पालन कर स्काउट्स को अपने अपने स्कूलों में अच्छे से चलाने के लिए तथा सभी स्काउटर्स एवं गाइडर्स को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्रीमती अंजली चंदोला, प्रादेशिक संयुक्त मंत्री श्रीमती कल्पना धामी, मुख्य प्रशिक्षकों में श्री इब्ने हसन जिला कमिश्नर उधम सिंह नगर, श्री सोमनाथ पोस्ती जिला कमिश्नर रुद्रप्रयाग, श्री कुंवर लाल शाह जिला संगठन कमिश्नर टिहरी, श्री कुलमेंद्र शाह प्रादेशिक कोऑर्डिनेटर ओ0वाई0एम0एस0 तथा श्रीमती शांति रतूड़ी, श्रीमती शोभा डोभाल के अलावा स्काउटर करमचंद्र, कुलदीप सेमवाल, आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस शिविर में टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली, एवं पौड़ी के स्कोट्स एवं गाइड्स ने प्रतिभाग किया।