सिरोबगड़ नामक स्थान पर अक्सर मार्ग बाधित होने के कारण यातायात अवरूद्ध हो रहा है पुलिस प्रशासन कर रही है मार्ग पर सतर्क ड्यूटी पढिए पूरी खबर।
सिरोबगड़ नामक स्थान पर अक्सर मार्ग बाधित होने
के कारण यातायात अवरूद्ध हो रहा है पुलिस प्रशासन कर रही है मार्ग पर सतर्क ड्यूटी पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व पौड़ी गढ़वाल से आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद पौड़ी गढ़वाल सीमा पर स्थित “सिरोबगड़” नामक स्थान पर अक्सर मार्ग बाधित होने के कारण यातायात अवरुद्ध हो जाता है। आज हालांकि मार्ग बाधित तो नहीं हुआ परन्तु चारधाम यात्रा पर आने व जाने वाले वाहनो की अत्यधिक आवाजाही के चलते यहां पर यातायात धीमा हो गया था। चौकी प्रभारी जवाड़ी केशवानन्द पुरोहित ने अधीनस्थ पुलिस बल सहित यहां पर पहुंचकर यातायात को सामान्य कराया गया है।