सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर में भी अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने कर लिया है मां काली के दर्शन देखिए वेदपाठी आचार्य रमेशचंद्र भट्ट से संवादाता-हरीश चंद्र की वार्ता
सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर में भी अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने कर लिया है मां काली के दर्शन देखिए वेदपाठी आचार्य रमेशचंद्र भट्ट से संवादाता-हरीश चंद्र की वार्ता
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व कालीमठ घाटी से आपको बता दें जब से चार धामों के कपाट खुले तब से उत्तराखंड के साथ रूद्रप्रयाग जिले के हर एक मठ मन्दिरों में भी हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है वहीं बता दें कि सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर में भी अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन कर चुके हैं वहीं वेदपाठी आचार्य रमेशचंद्र भट्ट ने बताया कि जब से चार धामों के कपाट खुले हैं तब से सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर में भी हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर में जो भी व्यक्त अपनी मनोकामना करता है उनकी मनोकामना हर तरह से पूरी होती है देखिए पूरी विडियो खबर