श्री केदारनाथ धाम वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ के आकस्मिक निधन से छाई शोक की लहर पढिए पूरी खबर
श्री केदारनाथ धाम वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ के आकस्मिक निधन से छाई शोक की लहर पढिए पूरी खबर
संवादाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि श्री केदारनाथ धाम में वेदपाठी का कार्य संभाल रहे मृत्युंजय हीरेमठ का शुक्रवार शाम को आकस्मिक निधन हो गया जिससे श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)में शोक की लहर है।
बीकेटीसी पदाधिकारियों तथा अधिकारियों – कर्मचारियों ने हीरेमठ के निधन पर दु:ख व्यक्त किया तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी है।
प्रार्थना की है कि भगवान केदारनाथ हीरेमठ को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं पारवारिक जनों को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करे।
कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में हीरेमठ ने वेदपाठी का कार्य कर्तव्यपरायणता से निभाया वह शिव स्त्रोतम् सहित, भगवान भोले नाथ के भजनों का लय वद्ध गायन करते थे सोशियल मीडिया में उनके भजनों को काफी प्रशंसा भी मिली।