छोटे वाहनो के लिए केदारनाथ धाम जाने वाला मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग कुण्ड मोटर मार्ग को खोला गया
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
छोटे वाहनो के लिए केदारनाथ धाम जाने वाला मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग कुण्ड मोटर मार्ग को खोला गया
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि विगत कई महीनों से केदारनाथ धाम जाने वाला मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग कुण्ड मोटर मार्ग बंद किया गया था जिससे रूद्रप्रयाग और देहरादून से केदारनाथ धाम व गुप्तकाशी जाने वाले स्थानीय लोगों श्रद्धालुओं को विघापीठ मोटर मार्ग से हो कर जाना पड़ रहा था साथ ही अत्यधिक बारिश व वाहनों के चलते कई घंटों जाम में भी फंसे रहते थे लेकिन गुरुवार को सुबह से केदारनाथ धाम जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कुण्ड मोटर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है वहीं नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि केदारनाथ धाम को जाने वाला मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग कुण्ड मोटर मार्ग पर विगत कई महीनों से कार्य चल रहा था उन्होंने कहा कि बीच में भारी बारिश के कारण कुण्ड मोटर मार्ग का रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया गया जिससे यह मोटर मार्ग बंद पड़ा रहा लेकिन गुरुवार को सुबह से कुण्ड मोटर मार्ग को अभी छोटे वाहनों के लिए खोला गया है बताया कि बहुत जल्द बड़े वाहनों के लिए भी यह मोटर मार्ग खोला जाएगा आपको बता दें कि कुण्ड मोटर मार्ग खुलने से अब केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु व स्थानीय लोगों को विघापीठ मोटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे साथ ही जाम की स्थिति भी नहीं बनेगी, बता दें कि कुण्ड मोटर मार्ग खुलने से वाहन चालकों को पेट्रोल पंप को लेकर भारी समस्या भी दूर हो गई है बता दें कि कुण्ड मोटर मार्ग बंद होने से वाहन चालकों को सेमी में स्थित पेट्रोल पंप पर भी नहीं जाने दिया जा रहा था साथ ही वाहन चालकों को नाला अगस्त्यमुनि तिलवाड़ा और रूद्रप्रयाग जाना पड़ रहा था पेट्रोल भरवाने के लिए उधर पेट्रोल पंप पर व्यवसाय कर रहे या पेट्रोल पंप के मालिक भारत भूषण सिंह नेगी का भी करोबार ठप्प हो गया था जिससे व बहुत परेशान नजर आ रहे थे लेकिन अब कुण्ड मोटर मार्ग खुलने से एक बार उनका कारोबार भी प्रारम्भ हो गया है और बहुत जल्द इस मोटर मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू की जाएगी।