श्री काशी विश्वनाथ भक्त मण्डली द्वारा श्रावण मास पर्व पर श्रीमद् देवी भागवत एवं श्री शिव महापुराण महायज्ञ का किया जा रहा है भव्य आयोजन । क्या कह रहे भक्त मण्डली के अध्यक्ष बच्चन सिंह नेगी जी देखिए।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
श्री काशी विश्वनाथ भक्त मण्डली द्वारा श्रावण मास पर्व पर श्रीमद् देवी भागवत एवं श्री शिव महापुराण महायज्ञ का किया जा रहा है भव्य आयोजन । क्या कह रहे भक्त मण्डली के अध्यक्ष बच्चन सिंह नेगी जी देखिए।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड के हर एक क्षेत्र में भगवान शिव का वाश बना है फिर चाहे श्रावण मास पर हो या अन्य पर्वों पर बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ भक्त मण्डली द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में श्रवण मास पर्व पर श्रीमद् देवी भागवत एवं श्री शिव महापुराण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि और खुशहाली के लिए किया जा रहा है वहीं श्री काशी विश्वनाथ भक्त मण्डली के अध्यक्ष बच्चन सिंह नेगी ने कहा कि पिछले 17 सालो से श्री काशी विश्वनाथ भक्त मण्डली द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण मास में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत एवं श्री शिव महापुराण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन का शुभारंभ 30 जुलाई 2024 को तद्नुसार मंगलवार 15 प्रविष्टे श्रावण से शुक्रवार 25 प्रविष्टे श्रावण तक होना निश्चित हुआ है बताया कि जिसका समापन 9 अगस्त को किया जाएगा अगर श्री काशी विश्वनाथ भक्त मण्डली के अध्यक्ष बच्चन सिंह नेगी की बात करें तो वह पिछले 17 सालो से इस अध्यक्ष पद पर कार्य करते आ रहे हैं और अगर उनकी उम्र की बात करें तो वर्तमान में 84 वर्ष उन्हें है श्री नेगी ने कहा कि यह भव्य आयोजन विश्व शांति और क्षेत्र की सुख शांति और खुहशाली के लिए किया जा रहा है जिसका आज पांचवां दिन है श्रीमद् देवी भागवत एवं श्री शिव महापुराण महायज्ञ में कथा वाचक आचार्य श्री मुकेश शुक्ला, व आचार्य श्री रोशन जगूडी़ द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है विशेष बात तो यह है कि कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे किया गया है श्रीमद् देवी भागवत एवं श्री शिव महापुराण महायज्ञ में भगवान शिव और श्री कृष्ण व गीता की रचनाओं का वाचन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के भक्त जन बढ़-चढ़कर कथा सुनने को जाते हैं और उन्हें कथा वाचकों द्वारा भगवान शिव और श्री कृष्ण गीता के बारे में बताया जाता है। इस प्रकार के देवी कार्य होने से क्षेत्र में हमारे पौराणिक परम्परा जीवित रहतीं हैं। यह कार्य सिर्फ देवभूमि में ही किया जाता है वहीं श्री काशी विश्वनाथ भक्त मण्डली गुप्तकाशी में सभी भक्तजनो का कथा में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया है। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के पुजारी शिव लिंग महाराज व समस्त मन्दिर समिति के कर्मचारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधि और जनता का सहयोग कथा में मिल रहा है।