शराब तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस की एसओजी ने धर दबोचा*
*शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन किया गया सीज*
*शराब तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस की एसओजी ने धर दबोचा*
*शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन किया गया सीज*
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान जारी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी ने थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को बोलेरो वाहन संख्या यूके 13 टीए 1648 में चार पेटी (48 बोतल) अवैध शराब मेकडाॅवल्स नम्बर वन व्हिस्की का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है व शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
*अभियुक्त का विवरण*
विपिन सिंह पंवार पुत्र श्री अमर सिंह, (उम्र- 23 वर्ष) निवासी ग्राम खुमेरा, पो0 ब्यूंग, जनपद रुद्रप्रयाग।
*पुलिस टीम का विवरण*
1- निरीक्षक मनोज नेगी(प्रभारी एसओजी रुद्रप्रयाग)
2- आरक्षी विनय पंवार (एसओजी रुद्रप्रयाग)
3- आरक्षी कृष्णानन्द सेमवाल (एसओजी रुद्रप्रयाग।