Uncategorized

शारीरिक कमजोर अस्वस्थ घोड़े खच्चर नहीं चल पाएंगे केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर मैं

पशु क्रूरता को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश

गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग :-बाबा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन तय हो चुकी है यात्रा कल की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग इस बार घोड़े खच्चर संचालक को लेकर कुछ विशेष रणनीति पर कार्य किया गया है जो एक नया प्रयोग के रूप में देखा जाएगा जिला पंचायत जो घोड़े खच्चर के लाइसेंस संबंधित व्यवस्था बनती है जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के निर्देश से जिला तहसील प्रशासन प्रशासन का भी बड़ा योगदान रहेगा पशु स्वास्थ्य विभाग एव अन्य सभी विभागों के माध्यम से दिनांक 12 तारीख से जनपद रुद्रप्रयाग के सभीग्रामीण क्षेत्रों में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू कर दिया गया है जिसमें दूसरा दिन 4 ग्राम पंचायत का नाग जगई सांग मैं शिविर का आयोजन किया गया इस सिविल में तमाम सभी घोड़े खच्चर पालक के घोड़े खच्चरो के ब्लड सेंपलिंग लिया गया साथ ही अस्वस्थ और कमजोर छोटी उम्र और छोटी कद काठी के घोड़े खच्चरो को यात्रा मार्ग की दौड़ से अनफिट किया गया यह पशु क्रूरता को ध्यान में रखते हुए निर्णय जिलाधिकारी Dr. Saurabh Gaharwar जी रुद्रप्रयाग के निर्देश पर किया गया है यह एक बेहतरीन सराहनीय पहल हैं! जिलाअधिकारी महोदय पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम को यह आदेश जरूर करें जब किसी का घोड़ा खच्चर जाँच मैं अनफिट अस्वस्थ हैं तो उसका इंश्योरेंस बीमा क्यों बनाया जा रहा है उनसे इंश्योरेंस (बीमा )की राशि क्यों वसूली जा रही है! ग्राम क्षेत्र में घोड़े खच्चर शिविर में जिला प्रशासन की टीम समय से नहीं पहुंच पा रही है और जल्दी चले जाते हैं इस पर भी विचार करना अति महत्वपूर्ण है जिला पंचायत रुद्रप्रयाग टीम अपने कार्य जवाबदारी को बेहतरीन निभाया है देर रात तक अपनी सेवा जारी रखी, लाइट की व्यवस्था नहीं होने पर भी उनके द्वारा मोबाइल की लाइट पर लाइसेंस प्रक्रिया को संपन्न किया इस इस शिविर का मुख्य आयोजक बने तहसील बसुकेदार से तहसीलदार प्रताप सिंह ज़ी जिला पंचायत से टैक्स इंस्पेक्टर बगवाडी ज़ी एव बीएस नेगी जी पशु स्वास्थ्य विभाग से डॉ यादव जी डॉ बाल्यान ज़ी अन्य इस शिविर को सफल बनाया घोड़े खच्चरो की ऑनलाइन की सुविधा में समय के अभाव के कारण पूर्ण नहीं हो पाया जो गौरीकुंड मैं ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं जिला पंचायत से बीएस नेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×