संटक मोचन मोटर मार्ग के नाम से प्रसिद्ध मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लमगोडी़ देवली भणिग्राम मोटर मार्ग से तिनतोसी मोटर मार्ग का कार्य 2019 – 20 से लेकर अभी तक भी मोटर मार्ग का कार्य नहीं हुआ पूरा मोटर मार्ग कच्चा ही है PMGSY का विभाग सवालों के घेरों में पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
संटक मोचन मोटर मार्ग के नाम से प्रसिद्ध मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लमगोडी़ देवली भणिग्राम मोटर मार्ग से तिनतोसी मोटर मार्ग का कार्य 2019 – 20 से लेकर अभी तक भी मोटर मार्ग का कार्य नहीं हुआ पूरा मोटर मार्ग कच्चा ही है PMGSY का विभाग सवालों के घेरों में पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि एक तरफ सरकार द्वारा हर क्षेत्रों को मोटर मार्ग से जोड़ने का दावा किया जा रहा है वही ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत पड़ने वाला लमगोडी़ देवली भणिग्राम मोटर मार्ग से तिनतोसी मोटर मार्ग की स्थिति 2019 -20 से तस की तस बनी हुई है आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लमगोडी़ देवली भणिग्राम मोटर मार्ग से तिनतोसी मोटर मार्ग का का कार्य 2019 -20 से शुरू किया गया था और जिस मोटर मार्ग का कार्य PMGSY विभाग द्वारा किया जा रहा है बता दें कि मोटर मार्ग का पूरा कार्य करने की तिथि 2021 की गई थी लेकिन अभी तक मोटर मार्ग पर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है वन पंचायत सरपंच नाग जगाईं संवाददाता ॐ प्रकाश केदारखणडी ने बताया कि 2019-20 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लमगोडी़ देवली भणिग्राम मोटर मार्ग से तिनतोसी मोटर मार्ग का कार्य शुरू किया गया था जिसकी कार्य पूर्ण होने की तिथि गुज़र गई है बस खाली मोटर मार्ग पर नाम मात्र के प्रधानमंत्री सड़क योजना का बोल्ट लगा हुआ है और मोटर मार्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग का कार्य पूरा ना होने से बरसाती मौसम में इस मोटर मार्ग पर सफर करना बहुत मुश्किल होता है जिसमें वाहन चालक भी अपनी जान जोखिम में डालकर मोटर मार्ग पर आवाजाही करते हैं सरपंच केदार खण्डी ने कहा कि यह मोटर मार्ग का कार्य PMGSY के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा किया गया था और इस तरह से मोटर मार्ग का आधा अधुरा कार्य करने पर अब PMGSY सवालों के घेरे में आने शुरू हो गई है विशेष बात तो यह है कि केदार खण्डी द्वारा कई बार PMGSY विभाग को इस मोटर मार्ग का कार्य शुरू करने को कहा गया है लेकिन विभाग ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या PMGSY विभाग ने इस स्वीकृति मोटर मार्ग का बजट खर्च कर दिया है या व इस मोटर मार्ग को अनदेखा कर रही है जबकि यह मोटर मार्ग पर बरसाती मौसम में बाबा केदारनाथ धाम में यात्रा करने आने लाखों श्रद्धालु इसी मोटर मार्ग से हो कर गुजरते हैं यह मोटर मार्ग हाईवे मोटर मार्ग व संकट मोचन मोटर मार्ग के नाम से जाना जाता है। फिर भी इस मोटर मार्ग की यह हालत है। आप बने रहे हमारे साथ देखते रहे हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल को धन्यवाद