संपूर्ण भारत में की जाएगी गोध्वज स्थापना भारत यात्रा –
22 सितम्बर को अयोध्या में गोध्वज स्थापित करने आएंगे परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानदः सरस्वती जी '१००८' महाराज
संपूर्ण भारत में की जाएगी गोध्वज स्थापना भारत यात्रा – ब्रह्मचारी मुकुंदानंदः
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से धर्म सेना प्रमुख संतोष दूबे, हिंद् महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, धर्म सेना प्रदेश प्र्मुख रवि शंकर पांडेय, जयप्रकाश मिश्रा, संजय पांडेय, अभिरामाचार्या जी , राकेश तिवारी जी, संजय सती, यश सैनी आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने दी है।
प्रेषक
सजंय पाण्डेय।
मीडिया प्रभारी।।
परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।