सामाजसेवी कुलदीप रावत ने जैसे ही थामा बीजेपी का साथ वैसे ही सैकड़ों कार्यकर्ता हुए बीजेपी पार्टी में शामिल।
सामाजसेवी कुलदीप रावत ने जैसे ही थामा बीजेपी का साथ वैसे ही सैकड़ों कार्यकर्ता हुए बीजेपी पार्टी में शामिल।
संवादाता- हरीश चंद्र ऊखीमठ- खबर है रुद्रप्रयाग जिले में आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में बस कुछ दिन बचे हुए हैं और वहीं उत्तराखंड व रूद्रप्रयाग जिले में विछले कई वर्षों से समाजसेवी कर रहे कुलदीप रावत ने अब भारतीय जनता पार्टी का साथ थाम लिया है अगर समाजसेवी कुलदीप रावत की बात करें तो जब से उन्होंने ने भारतीय जनता पार्टी की कमान संभाली है तब से अब तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो कर भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत कर लिया है वहीं समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी के सदस्य लवेश ने बताया कि समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी के सदस्य कुलदीप रावत ने अब तक आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रूद्रप्रयाग जिले के तल्लानागपुर, कंडारा बसुकेदार, ल्वारा, गुप्तकाशी, कोटमा, कालीमठ, जाल चौमासी, ऊखीमठ, रासी, सहित पूरे रूद्रप्रयाग जिले की क्षेत्र भ्रमण कर चुके हैं। और इस क्षेत्र भ्रमण में जिस प्रकार से समाजसेवी कुलदीप रावत का रूद्रप्रयाग जिले व केदारघाटी की जनता का सहयोग रहा उसकी बहुत सराहनीय तारीख की जाती है वहीं समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्त्ता कुलदीप रावत ने कहा कि जिस प्रकार से रूद्रप्रयाग जिले के हर एक आम जनमानस व केदारनाथ घाटी से उन्हें प्यार और स्नेह मिला है व बहुत सराहनीय विषय है वहीं समाजसेवी कुलदीप रावत ने केदारघाटी और रुद्रप्रयाग जिले के हर एक नागरिक से वादा किया है चाहिए उन्हें केदारनाथ विधानसभा से विधायक का टिकट दे या न दे वो केदारघाटी की जनता के हर सुख दुःख में काम करते रहे और क्षेत्र में समाजसेवी का कार्य करते रहेंगे यही उनकी सोच है जिसको देखते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता आज भी समाजसेवी कुलदीप रावत के साथ खड़े है।