Uncategorized

साणेश्वर महाराज मन्दिर में 9 दिवसीय यज्ञ पाठ का हुआ शुभारंभ शनिवार को साणेश्वर महाराज की डोली अपने गर्भगृह से निकली बहार क्षेत्र के आम जनमानसो को दर्शन करने का सुनहरा अवसर।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

साणेश्वर महाराज मन्दिर में 9 दिवसीय यज्ञ पाठ का हुआ शुभारंभ शनिवार को साणेश्वर महाराज की डोली अपने गर्भगृह से निकली बहार क्षेत्र के आम जनमानसो को दर्शन करने का सुनहरा अवसर।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व अगस्त्यमुनि ब्लॉक से आपको बता दें कि सिला बामण गांव में स्थित साणेश्वर महाराज मन्दिर में आज से 9 दिवसीय यज्ञ पाठ का शुभारंभ हो चुका है वहीं साणेश्वर मन्दिर समिति के अध्यक्ष बीरपाल सिंह रावत ने बताया कि भगवान साणेश्वर महाराज की डोली को तीर्थ पुरोहितों व पुजारियों द्वारा मन्त्रों उच्चारण के साथ अपने गर्भगृह से बहार निकाला गया है उन्होंने कहा कि साणेश्वर महाराज की डोली को बहार निकालते ही साणेश्वर महाराज के मन्दिर में 9 दिनों की कथा यज्ञ व पाठ पूजा आ आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारंभ शनिवार को हो चुका है उन्होंने कहा कि यह देव कार्य हर साल किया जाता है जिसको क्षेत्र में खुशहाली शुख शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए यह नौ दिवसीय यज्ञ पाठ किया जाता है जिसमें क्षेत्र की दिशा घिण्याडियो व आम भक्तों को साणेश्वर महाराज की डोली के दर्शन करने को मिलते हैं वहीं प्रधान व लोक गायक सुभान सिंह रौथाण ने कहा कि पूरी केदारघाटी में प्रसिद्ध नाम से विख्यात सिला साणेश्वर महाराज मन्दिर को जाना जाता है जिसकी उन्होंने ने एक कैसिट भी निकाली थी साणेश्वर महाराज के नाम से उन्होंने कहा कि साणेश्वर महाराज की डोली को हर साल अपने गर्भगृह से बहार निकाला जाता है और फिर मन्दिर में 9 दिवसीय यज्ञ पाठ कथा व्यास द्वारा की जाती है जिसमें क्षेत्र की शुख शांति समृद्धि और खुहशाली बनाए रखने को किया जाता है साथ ही 9 दिनों तक साणेश्वर महाराज की डोली के दर्शन करने के लिए क्षेत्र के आम भक्तों को मौका दिया जाता है क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन सिंह नेगी ने कहना है कि भगवान साणेश्वर महाराज मन्दिर में 9 दिवसीय यज्ञ पाठ कथा का आयोजन में क्षेत्र के डडोली, कोटी,सिला बामण समेत लगभग 13 गांव शामिल होते हैं जिसमें क्षेत्र की दिशा घिण्याडियो द्वारा भगवान साणेश्वर महाराज की डोली की पूजा अर्चना व अर्ग हगाया जाता है उन्होंने कहा कि साणेश्वर महाराज की कथा पाठ नो दिन का होगा जिसका समापन 15 सितंबर को किया जाएगा इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी, व्यास अनुसूया प्रसाद नौटियाल, अरविंद पुरोहित, देवेश नौटियाल, कोषाध्यक्ष हरीश गुसाईं, लोक गायक धर्मबीर सिंह राणा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अगस्त्यमुनि विजयपाल राणा, प्रधान डांगी सतेन्द्र राणा, मन्दिर समिति के कर्मचारी तीर्थ पुरोहित समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×