रुद्रप्रयाग में सुरंग मोटर मार्ग टूटने से मोटर मार्ग बंद बाई पास होकर करना होगा अब सफर। साथ ही नजदीकी मकानों को खतरा जल स्तर बढ़ने से।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
रुद्रप्रयाग में सुरंग मोटर मार्ग टूटने से मोटर मार्ग बंद बाई पास होकर करना होगा अब सफर। साथ ही नजदीकी मकानों को खतरा जल स्तर बढ़ने से।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से रुद्रप्रयाग जिले में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है जिसके कारण अब रूद्रप्रयाग सुरंग मोटर मार्ग भी टूट गया है सुरंग मोटर मार्ग टूटने से अब रूद्रप्रयाग जाने वाले वाहनों को बाईं पास मोटर मार्ग होकर जाना पड़ेगा वहीं जिला महा मंत्री उत्तराखंड क्रांति दल अशोक चौधरी ने बताया कि रूद्रप्रयाग सुरंग मोटर मार्ग पिछले कई वर्षों से सवालों के घेरों में रहा है उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग पर एक दो बड़े हादसे भी हो चुके हैं कहा कि पूर्व में इस सुरंग मोटर मार्ग पर 50 लाख रुपए का कार्य किया गया था जिसमें सुरंग मोटर मार्ग पर जाले लगाने का कार्य किया गया था लेकिन व भी अच्छा नहीं किया गया उसके बाद फिर इस मोटर मार्ग पर दूसरे फैज पर काम किया गया जिसमें सुरंग मोटर मार्ग का आधा कार्य किया गया उन्होंने कहा कि अगर सुंरग मोटर मार्ग पर आधा कार्य करेंगे तो जो पुराना छूटा हुआ काम है कच्चा है व तो टूटेगा वहीं सुरंग मोटर मार्ग टूटने का समय 3 बजे रात यह घटना हुई चौधरी ने कहा कि इस सुरंग मोटर मार्ग के आश पास के आवासीय मकानों को भी बहुत खतरा बना हुआ है कहा कि कभी भी बड़ा हादसा इस मोटर मार्ग पर हो सकता है विशेष बात यह है कि उन्होंने कहा कि जब सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की धनराशि इस मोटर मार्ग पर दी जा रही है तो विभाग और इजिनेयर क्या कर रहे हैं जो यह मोटर मार्ग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपकों बता दें कि यह मोटर मार्ग बाबा केदारनाथ धाम का मुख्य मोटर मार्ग पर जिस पर देश विदेश के करोड़ों श्रद्वालु आते हैं। और इस मोटर मार्ग से जोड़ने वाले क्षेत्र लगभग 100 से ज्यादा है अंत में उन्होंने एन एच विभाग व इंजिनियर से अनुरोध किया कि इस मोटर मार्ग पर अच्छा कार्य किया जाए जिससे यह मोटर मार्ग की स्थिति अच्छी बन सके।