रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के हाईवे से खाई में गिरा मौके पर एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन, जल पुलिस जा कर घायल व्यक्ति को निकाला गया। पढिए क्या कह रहे एसपी रूद्रप्रयाग।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के हाईवे से खाई में गिरा मौके पर एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन, जल पुलिस जा कर घायल व्यक्ति को निकाला गया। पढिए क्या कह रहे एसपी रूद्रप्रयाग।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के हाईवे से खाई में गिरा वहीं मौके पर एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन, जल पुलिस द्वारा घटना स्थल में जा कर घायल व्यक्ति को निकाला गया। बता दें कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई है। वैसे ही स्थानीय लोगों, जिला पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन, जल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू कार्य भी किया जा रहा है। देखिए विडियो खबर।