रुद्रप्रयाग : लोस चुनाव को लेकर केदारनाथ विधान सभा की चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक अगस्त्यमुनि (सोड़ी) में सम्पन्न हुई।
रुद्रप्रयाग : लोस चुनाव को लेकर केदारनाथ विधान सभा की चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक अगस्त्यमुनि (सोड़ी) में सम्पन्न हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए केदारनाथ विधानसभा के चुनाव प्रबंधन समिति की बीएलए 1, बूथ स्तर घर-घर अभियान, मतगणना विभाग सहित कुल 28 विभागों का कार्य वृत्त लिया।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना है। साथ ही भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करना है। कहा 1अप्रैल से 5 अप्रैल तक पन्ना प्रमुख अभियान चलाकर सोशल मीडिया पर एक्टिवेट करेंगे। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर सेल्फी कार्यक्रम किया जाएगा। जबकि 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दलित समाज के बीच जाकर उनसे संपर्क कर संवाद करेंगे। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनपयोगी योजनाओं के संदर्भ में घर-घर पहुंचना है। केदारनाथ विधायक व केदारनाथ विधान सभा संयोजक शैला रानी रावत ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधान सभा में स्वास्थ्य शिक्षा, पेयजल के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। आल वेदर रोड का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, रेल निर्माण का कार्य भी अन्तिम चरण पर है। कहा केदारनाथ धाम में 750 करोड रुपये के विकास कार्य भी अन्तिम चरण में हैं। व बद्रीनाथ धाम में 550 करोड़ के काम गतिमान हैं। इसी प्रकार पैदल मार्गों को सुगम बनाने हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन – जन पहुंचाने की अपील की। जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने बैठक की अध्यक्षता कर अपना उद्बोधन मुख्य वक्ता के स्वागत भाषण से शुरू कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारीयों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।बैठक का संचालन जिला महामंत्री विनोद देवशाली ने किया। इस दौरान गढ़वाल लोकसभा संयोजक विजय कपरवान, केदारनाथ विधानसभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, रुद्रप्रयाग विधान सभा प्रभारी शकुन्तला जगवाण, राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।