रुद्रप्रयाग जिले में एक और बड़ा दर्दनाक हादसा ऑल्टो कार 200 मीटर की खाई में गिरने से 2 की मोत,3 घायल और एक पर मामूली चोट विशेष बात यह है कि एक परिवार के 6 सदस्य कार में सवार थे पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
रुद्रप्रयाग जिले में एक और बड़ा दर्दनाक हादसा ऑल्टो कार 200 मीटर की खाई में गिरने से 2 की मोत,3 घायल और एक पर मामूली चोट विशेष बात यह है कि एक परिवार के 6 सदस्य कार में सवार थे पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग के डुग्री मोटर मार्ग की आपको बता दें कि आज सुबह लगभग 5,30 बजे चोपड़ा से अपने गांव डुग्री जा रहे थे तभी पाली बेंड पर अचानक ऑल्टो कार करीबन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई बता दें कि जिस समय आल्टो कार गिरी उस समय गांव की एक महिला वहा पर मौजूद थी और उस महिला ने कार को गिरते देखा जिसके बाद स्थानीय जनता ने पुलिस प्रशासन व डीडीआरफ व रेस्क्यू टीम को सूचना दी वहीं तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व डीडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू द्वारा 3 घायल लोगों को निकाला गया वहीं SHO रूद्रप्रयाग राजेन्द्र रौतेला ने बताया कि ऑल्टो कार में एख ही परिवार के 6 सदस्य थे जिसमें बुद्धि लाल, पुत्र धीरू लाल, पूजा पुत्री जीतपाल, देवेश्वरी देवी पति जीतपाल, को रेस्क्यू के माध्यम से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भेजा गया वहीं कल्पेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल व आरती पुत्री जीतपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई विशेष बात यह है कि जो वाहन चालक जीतपाल लाल व सुरक्षित रहा और घटना के बाद अपने घर की भागता हुआ नजर आया।