रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 19 ट्रायल कम लीग का आयोजन मद्महेश्वर किक्रेट अकादमी ऊखीमठ में किया गया। देखिए पूरी खबर।
रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 19 ट्रायल कम लीग का आयोजन मद्महेश्वर किक्रेट अकादमी ऊखीमठ में किया गया। देखिए पूरी खबर।
संवाददाता – हरीश चंद्र ऊखीमठ- खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि क्षेत्र में युवाओं को क्रिकेट खेल में आगे बढ़ने में लगातार काम कर रही है रूद्रप्रयाग जिला किक्रेट एसोसिएशन। बता दें कि मंगलवार को रूद्रप्रयाग जिला एसोसिएशन के अंडर 19 ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता मद्महेश्वर किक्रेट अकादमी ऊखीमठ में किया गया रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने बताया कि सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर 19 ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता का आयोजन मद्महेश्वर किक्रेट अकादमी ऊखीमठ में किया गया बताया कि जिस अंडर 19 ट्रायल कम लीग में कुल 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जो 45 बच्चे अंडर 19 ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं इनके आगे के लीग मैच देहरादून में खेले जाएंगे। वहीं क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि इस अंडर 19 ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता में जिन 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया है उनके लीग मैच देहरादून में खेले जाएंगे। सचिव अरुण तिवारी ने कहा कि जो आगे देहरादून में लीग मैच देहरादून खेले जाएंगे उन लीग मैचों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की 15 सदस्यों की टीम बनाई जाएगी जो कि रूद्रप्रयाग जिले से होगी और फ़िर उन्हें आगे की पूरी तैयारी की जाएगी जिससे वो रणजीत ट्राफी या आगे अच्छे मैच खेल सके। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 19 ट्रायल कम लीग आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता भगवती शैव ने श्रीकत होते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होंने जिला क्रिकेट एसोशिएशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलता है। उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। वहीं अति विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व खेल जगत के डायरेक्टर नवदीप सिंह नेगी ने कहा कि खेल जीवन में सबसे पहले होना चाहिए। कहा आज भारत वर्ष नहीं बल्कि पहाड़ो में भी आज सबसे ज्यादा क्रिकेट खेल को माना जाता है फिर चाहे नव युवक हो, या बुजुर्ग हो और अब तो महिलाए भी क्रिकेट खेल को बहुत अच्छे से खेल रही है जो कि बहुत ही अच्छा है बताया कि हर एक आम जनमानस के अन्दर खेल का जुनून होना चाहिए फिर चाहे कोई भी हो उन्होंने सभी प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। वहीं मद्महेश्वर किक्रेट अकादमी ऊखीमठ के अध्यक्ष गणेश वर्मा ने भी सबसे पहले रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी का आभार व्यक्त किया और बताया कि आज बड़ा गौरव का विषय है कि हमारे मद्महेश्वर किक्रेट अकादमी में यह अंडर 19 ट्रायल कम लीग का आयोजन किया गया उन्होंने अंडर 19 ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी इस मौके पर संरक्षण योगेन्द्र राणा, नवीन बिष्ट, दीपक रावत, मनवर सिंह, सुरेन्द्र राणा कयी कार्यकर्ता मौजूद थे।