रुद्रप्रयाग (चोपता) : आज सतेराखाल,मायकोटी, शक्ति केंद्र की बैठक सतेराखाल में, एवं फलासी, दुर्गाधार , चोप्ता शक्ति केंद्र की बैठक चोपता में संपन्न हुई।
रुद्रप्रयाग (चोपता) : आज सतेराखाल,मायकोटी, शक्ति केंद्र की बैठक सतेराखाल में, एवं फलासी, दुर्गाधार , चोप्ता शक्ति केंद्र की बैठक चोपता में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने शिरकत की ।इस दौरान मुख्य वक्ता ने कहा कि बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों से संपर्क करने एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन जन बताना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी जी के पक्ष में रिकार्ड मतदान करवाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का कार्यकाल भारत के नवनिर्माण व गरीब कल्याण का स्वर्णिम कार्यकाल रहा है । आज पूरा विश्व का रहा है की 21वीं सदी भारत की सदी है ।आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने अपनी सशक्त पहचान बनाई है। हम सब को मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी बहुमत से जिताना हैं।
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश उनियाल ने कहा कि सभी बूथ कमेठी सक्रिय होकर पार्टी प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी जी के पक्ष में अपने अपने बूथों पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाएंगे ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट ने अध्यक्षता करते हुए बैठक का सुभारंभ मुख्य वक्ता का स्वागत भाषण से शुरुआत करते हुए उन्होंने बूथ अध्यक्ष , बूथ समिति के कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र के संयोजक एव प्रभारियो को संगठन के करणीय कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को शत प्रतिशत सत्यापित करने का कार्य प्रत्येक बूथ एवं बूथ पर पड़ने वाले प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता की है।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अर्जुन नेगी,विक्रम पेलड़ा ने की।
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, जिलामंत्री गंभीर बिष्ट, जिला सह मीडिया प्रभारी बुद्धि बल्लभ थपलियाल ,पूर्व मंडल महामंत्री लक्ष्मण बर्त्वाल, मंडल मीडिया प्रभारी महेंद्र कुमार रामेश्वर सेमवाल, गजेंद्र करासी, जितेंद्र बर्त्वाल ,मोहन सजवान नागेंद्र सजवान, बालवीर जगवान दीपक नेगी, हेमंत बर्त्वाल, चण्डी प्रसाद सेमवाल ,दुर्गा करासी ,मीनाक्षी बर्त्वाल, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।