रुद्रप्रयाग : आज भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग के सभी 12 मंडलों की सस्यता अभियान की कार्यशाला सभी मंडलों के मंडल मुख्यालयो में संपन्न हुई। प्रत्येक मंडलों की कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यवक्ता के रूप में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ।
वरिष्ठ संवाददाता:-ॐ प्रकाश केदारखंडी, हिमालय की आवाज देवभूमि उत्तराखंड कि रिपोर्ट
रुद्रप्रयाग : आज भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग के सभी 12 मंडलों की सस्यता अभियान की कार्यशाला सभी मंडलों के मंडल मुख्यालयो में संपन्न हुई। प्रत्येक मंडलों की कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यवक्ता के रूप में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ।
वरिष्ठ संवाददाता:-ॐ प्रकाश केदारखंडी, हिमालय की आवाज देवभूमि उत्तराखंड कि रिपोर्ट
जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने रुद्रप्रयाग नगर , रुद्रप्रयाग ग्रामीण, खांकरा मंडल की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत कर कार्यकर्ताओं का मार्ग निर्देशन करते हुए कहा कि 31 अगस्त को प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथों पर चौपाल बैठक में शामिल होकर 1सितंबर से होने सदस्यता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाना है।
उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0 नड्डा जी द्वारा 01 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सदस्यता का नवीनीकरण कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगें । उसी दिन पूरे देश में लाखों कार्यकर्ता 880000 2024 पर मिस कॉल , क्यू आर कोल्ड,नमो ऐप और भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा तथा जिन जगह नेटवर्क नहीं होगा वहां फॉर्म भरकर सदस्यता ग्रहण करेंगे । उन्होने कहा कि चीन की वामपंथी विचारधारा की कम्यूनिस्ट पार्टी ने 7.5 करोड सदस्य बनाये थे जबकि 2014 मे भाजपा ने 11 करोड सदस्य बनाकर दुनिया की सबसे बडी पार्टी बनी ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्त्ता को सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम 100 प्राथमिक सदस्य बनाने है। उन्होने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य है । साथ ही उन्होने कहा कि सदस्यता अभियान को सर्वव्यापी,सर्वस्पर्शी व शहर गांव के सभी वर्गों को जोडना है । साथ ही राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों को जोड़ना है। कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सदस्य बनाने हैं । एवं पार्टी के सदस्यता के रिकॉर्ड को पार कर नया रिकॉर्ड बनाना है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्त्ता को सेवा और समर्पण भाव से काम करना है। सेवा और समर्पण भाजपा संगठन का मूल मंत्र है हम राजनीतिक समाज और देश बनाने के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि आज का विरोधी कल हमारा मतदाता बने ,कल का मतदाता परसों हमारा सदस्य और परसों का सदस्य हमारा सक्रिय कार्यकर्ता बने। इस प्रकार से कार्यकर्ताओं को पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सदस्य बनाने हैं।
साथ ही उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रत्येक मंडल मुख्यालय में दीप प्रज्वलन के साथ शुरू करते हुए मंडल अध्यक्षों की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
इस दौरान सभी मंडलों की कार्यशाला में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन किया।
इस दौरान मंडलो की कार्यशाला में अलग अलग मंडलों में सदस्यता अभियान के जिला संयोजक वाचस्पति सेमवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवान, शकुन्तला जगवाण, सह संयोजक बिक्रम सिंह कण्डारी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी ,महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, देव प्रकाश सेमवाल, सुमन जमलोकी, ममता नौटियाल , विकास डिमरी,सुनील नौटियाल ,सतेन्द्र बर्त्वाल, सविता भंडारी , शीला रावत सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।