रुद्रप्रयाग: आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल एवं ग्रामीण मंडल अगस्तमुनि की सदस्यता अभियान 2024 के संदर्भ में एक बैठक क्रोंच होटल सोडी (अगस्त्यमुनि)में आयोजित की गई।
रुद्रप्रयाग: आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल एवं ग्रामीण मंडल अगस्तमुनि की सदस्यता अभियान 2024 के संदर्भ में एक बैठक क्रोंच होटल सोडी (अगस्त्यमुनि)में आयोजित की गई।
वरिष्ठ संवाददाता :-ॐ प्रकाश केदारखंडी ( हिमालय की आवाज देवभूमि रुद्रप्रयाग
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों को अधिक से अधिक संगठन से जोड़ना है। कहा कि भाजपा सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्वसमावेशी विचाधारा वाली पार्टी है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2047 में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने वाली पार्टी है। कहा कि विकसित भारत की संकल्पना राष्ट्रवादी विचारधारा रखने वाली भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर घर घर जाकर हर समुदाय के हर वर्ग के व्यक्तियो को साथ लेकर अधिक सदस्य बनाने हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथों को मजबूत करना है । कहा कि हमारी पहचान हमारा बूथ है। यदि हमारा बूथ मजबूत है तो हम भी स्वयं मजबूत होंगे। गृहमंत्री अमित शाह जी ने भी पहले अपने बूथ पर बूथ अध्यक्ष तथा पन्ना प्रमुख बनकर संगठन को मजबूत करते हुए राजनीति की शुरुआत कर आज वे देश के गृहमंत्री बनकर जन सेवा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार की जनपयोगी योजनाओं की जानकारी देते हुए । लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर समस्याओ का निदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरु किया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बैठक का वृत्त लेते हुए कहा कि यह महापर्व राष्ट्रवाद का पर्व है यह पर्व मनुवाद का द्योतक है ।अतः अधिक से अधिक लोगो को राष्ट्रवाद की विचारों से जोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवानी है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महावीर पवार ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल कोठियाल ने की एवं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण तथा समापन्न ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीना राणा द्वारा किया गया ।
बैठक में सदस्यता अभियान के जिला प्रमुख वाचस्पति सेमवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवान ,शकुंतला जगवान ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुलदीप आजाद नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी ,ऐश्वर्या रावत , अरुण चमोली,अनूप सेमवाल, अरुणा बेंजवाल ,चरण सिंह राणा, बृजमोहन नेगी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल एवं सुनील नौटियाल, विकास डिमरी सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।