रतनपुर आन्द्रिया थेडा मोटर मार्ग पर मूल्या आन्द्रिया के समीप एक वाहन दुर्घनाग्रस्त होने पर 3 व्यक्ति घायल और 2 लोगों की मौके पर ही मौत डीडी आर एफ, एस डी आर एफ व पुलिस जवान घटना स्थल पर पहुंचे पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
रतनपुर आन्द्रिया थेडा मोटर मार्ग पर मूल्या आन्द्रिया के समीप एक वाहन दुर्घनाग्रस्त होने पर 3 व्यक्ति घायल और 2 लोगों की मौके पर ही मौत डीडी आर एफ, एस डी आर एफ व पुलिस जवान घटना स्थल पर पहुंचे पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रतनपुर से आपको बता दें कि आज दिनांक 5/07/2024 शुक्रवार शाम करीब समय 4:00 बजे आपदा कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि रतनपुर आन्द्रिया थेडा मोटर मार्ग पर मूल्या आन्द्रिया के समीप एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया। सूचना पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर वाहन में बैठे पाँच व्यक्तियों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। घटना के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु भी हो गई। गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति घेघडखाल के रहने वाले हैं।
घटना का विवरणः-
वाहन संख्या -UK13TA1068
*घायल व्यक्ति*
01) मनीष सिंह, उम्र -12 वर्ष पुत्र दिनेश सिंह
02) दिनेश सिंह, उम्र – 45 वर्ष पुत्र जसपाल सिंह
03) राकेश सिंह, उम्र – 42 वर्ष, पुत्र नारायण सिंह
*मृत व्यक्ति*
01) दीपक सिंह उम्र -14 वर्ष, पुत्र दिनेश सिंह
02) जय सिंह उम्र – 65 वर्ष, पुत्र मुर्खल्या सिंह