रूद्रप्रयाग नारकोटा में निमार्णाधीन सिग्नेचर पुल टूटने से मचा हड़कंप स्थानीय जनता काफी आक्रोश पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
रूद्रप्रयाग नारकोटा में निमार्णाधीन सिग्नेचर पुल टूटने से मचा हड़कंप स्थानीय जनता काफी आक्रोश पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
:- अनपढ़ ग्रेजुएट ने :-सरकारी पैसे का किया पूर्ण रूप से दुरुपयोग :-
खबर है बद्रीनाथ हाईवे की आपको बता दें कि रूद्रप्रयाग नारकोटा में निमार्णाधीन सिग्नेचर पुल टूटा मचा हड़कंप बता दें कि 66 करोड़ की लागत से बन रहा था उत्तराखंड का पहला सिग्नेचर पुल पहले भी इसी निमार्णाधीन पुल में हुए हादसे में दो मजदूरों की हो चुकी है मौत वहीं स्थानीय जनता का कहना है कि व तो भगवान का शुकर है कि इस स्थान पर कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था वरना एक भी नहीं बचते कहा कि इस पुल पर हर महिना ऐसा ही घटना होती है जबकि स्थानीय जनता द्वारा कहा के इंजीनियरिंग को बार बार अगवत भी कराया गया था कि इस पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है स्थानीय लोगों से कहा कि इस पुल पर जितने भी इंजिनियर काम करा रहे हैं उनकी डिग्री चेक कर लो दो कोई भी 12 पास से ऊपर नहीं होगा उन्होंने कहा कि इस पुल को उत्तराखंड का सबसे नम्बर वन पुल कहां जाता है सरकार द्वारा इस पुल पर बहुत पैसे खर्च कर लिये गये हैं लेकिन फिर भी इस पुल की स्थिति ऐसी बनी है कहा कि सबसे घटिया काम इस पुल पर किया जा रहा है विशेष बात यह है कि स्थानीय जनता ने कहा कि इस पुल के नीचे समस्त ग्रामवासियों का एक शिवालय का मन्दिर है लेकिन इस पुल के कारण भगवान शिव के शिवालय का मन्दिर की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है जो कि गढ़वाल की पौराणिक परम्परा को ठेस पहुंचाने वाली बात है ग्रामीणो ने बताया कि इसी पुल के कारण भगवान शिव के शिवालय मन्दिर की पूजा अर्चना भी नहीं की जाती है इस घटना से स्थानीय जनता काफी आक्रोशित नजर आ रही है और उन्होंने सरकार से इस पुल पर काम कर रहे अधिकारियों को अच्छे तरीके से काम करने की मांग की है कहा कि इस स्थान पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिसको उत्तराखंड सरकार को जल्द से जल्द इसका समाधान करना होगा।