रूद्रप्रयाग जिले के विद्यालयों में शिक्षक दिवस का पूर्ण बहिष्कार करते हुए काली कमीज काली पट्टी बांध कर जाताया विरोध कल सार्वजनिक आस्कमिक अवकाश करते हुए जिला मुख्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
रूद्रप्रयाग जिले के विद्यालयों में शिक्षक दिवस का पूर्ण बहिष्कार करते हुए काली कमीज काली पट्टी बांध कर जाताया विरोध कल सार्वजनिक आस्कमिक अवकाश करते हुए जिला मुख्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग के सभी 108 विघालयो में शिक्षक दिवस का सामूहिक बहिष्कार किया गया। जिला महामंत्री आलोक रौथाण ने बताया कि हम उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत से उम्मीद रखते हैं कि वे शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको की प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त व सभी प्रकार की पदोन्नति की मांग को पूरा कर उन्हें इस दिवस का गिफ्ट प्रदान करेंगे जिससे सभी शिक्षक इस महा पर्व पर काली कमीज़ व काली पट्टी बांध कर सड़कों पर उतरने के बजाय विघालय में बच्चों के भविष्य के बारे में सोच सके वहीं शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ऊखीमठ ब्लॉक में भी राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह करासी ने बताया कि ऊखीमठ ब्लॉक के 22 विघालयो में शिक्षक दिवस का काली पट्टी को बांधकर बहिष्कार किया जाता है उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य समिति विभागीय भर्ती को जल्द से जल्द निरस्त करने की मांग तक आंदोलन जारी रखने की बात कही ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह करासी ने बताया कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त कर पदोन्नति से पद भरने की मांग को लेकर संगठन ने अपने चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में अब शिक्षक दिवस पर सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की घोषणा की है विशेष बात तो यह है कि कल शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले के सभी 108 विघालयो में सार्वजनिक आस्कमिक अवकाश रहेगा और जिला मुख्यालय में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का घेराव करने की घोषणा की गई है। साथ ही जिन शिक्षकों ने 2 सितंबर को आन्दोलन के प्रथम चरण में सहयोग नहीं किया है उन सभी शिक्षकों की सूची जनपद कार्यकारणी को उपलब्ध करने को भी कहा गया। इस मौके पर जनपदीय संयुक्त मंत्री दीपक नेगी, महिला संयुक्त मंत्री बिनीता सजवान, शाखा अध्यक्ष गौरव असवाल, पवन भेतवाल, अजय कुमार फेगवाल, एम एस शाह, एस एस पंवार, गौरव सती, इदु कण्डारी, सरोज आदि मौजूद रहे