Uncategorized

रामबाड़ा घिनुरपाणी गरूडचट्टी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पुष्पवान ने मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर केदारनाथ धाम के आपदा प्रभावित 400 दुकानदारों को अनुरोध पत्र के साथ मुआवजा दिलवाने की मांग।

रामबाड़ा घिनुरपाणी गरूडचट्टी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पुष्पवान ने मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर केदारनाथ धाम के आपदा प्रभावित 400 दुकानदारों को अनुरोध पत्र के साथ मुआवजा दिलवाने की मांग।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि विगत 31 जुलाई को केदारनाथ धाम में आपदा आई थी जिसमें केदारघाटी के तमाम वर्ग में रोजगार करने वाले मजदूर का नुक़सान हो गया था वहीं रामबाड़ा घिनुरपाणी गरूडचट्टी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष व प्रधन संगठन के संरक्षक संदीप पुष्पवान के द्वारा केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की गई इस दौरान अध्यक्ष पुष्पवान ने विते 31 जुलाई को केदारनाथ धाम में आई देवीय आपदा से प्रभावित हुए 400 दुकानदारों को भी आपदा राहत शक्ति मुआवजा दिलवाने को लेकर केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से अनुरोध किया गया साथ ही उन्हें अनुरोध पत्र भी दिया अध्यक्ष संदीप पुष्पवान द्वारा पत्र में इस बात का जिक्र किया गया कि 31 जुलाई के वे सभी 400 दुकानदारों जिनकी दुकाने वन क्षेत्र में थीं और वह मुआवजा से वंचित रहे साथ ही 31 जुलाई को देवीय आपदा में इन 400 दुकानदारो का भी नुकसान हो गया था जिन्हें भी तत्काल रूप से मुआवजा दिया जाना चाहिए वहीं केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा अध्यक्ष संदीप पुष्पवान को आश्वासन दिया गया कि वे जल्द इस मांग को पूरा करेंगे विशेष बात तो यह है कि अध्यक्ष संदीप पुष्पवान द्वारा 31 जुलाई के आपदा प्रभावितों को माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृति करवाने में अहम भूमिका रही है साथ ही उन्होंने 5 सितम्बर को 9 करोड़ 8 लाख तथा 16 सितंबर को 56.30 लाख रुपए अतिरिक्त स्वीकृति करवाए और अब उन्होंने केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से भी केदारनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे 400 दुकानदार जिनकी दुकाने वन क्षेत्र में थीं ओर वह 400 दुकानदार राहत कोष से वंचित रह गए थे ऐसे में अध्यक्ष पुष्पावन द्वारा इन सभी दुकानदारों को भी समुचित मुआवजा दिलाया जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है वहीं आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में जिनकी दुकाने राजस्व भूमि पर थी और डीडीएमओ द्वारा उनका चालन किया गया था उन्होंने मुख्यमंत्री समेत मंत्री सौरभ बहुगुणा से अनुरोध किया कि वे जल्द इन दुकानदारों को समुचित मुआवजा दिया जाए वही अध्यक्ष संदीप पुष्पवान द्वारा विगत 23 अगस्त को ब्लॉक सभागार ऊखीमठ मे बैठक बुलाई गई थी जिस बैठक में केदारनाथ धाम में आपदा प्रभावितों को समुचित मुआवजा देने की बात की गई थी जिसके लिए उन्होंने समस्त आपदा प्रभावितों की और से जिला प्रशासन व का धन्यवाद ज्ञापित किया गया‌।

ज्वाइन करें बजरंग सेना भारत 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×