Uncategorized

राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट जी ने सुनी मद्महेश्वर घाटी के ग्रामीणों की समस्या किया वादा बहुत जल्द सभी समस्याओं का होगा समाधान। पढिए पूरी खबर

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट जी ने सुनी मद्महेश्वर घाटी के ग्रामीणों की समस्या किया वादा बहुत जल्द सभी समस्याओं का होगा समाधान। पढिए पूरी खबर

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि 26 जुलाई को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम को जाने वाला मुख्य रास्ता बनातोली का पुल नंदी में शमा गया था साथ ही भारी बारिश के कारण धाम की सड़क भी टूट गई थी ऐसे में ग्रामीण बहुत परेशान नजर आ रहे थे जिनको सहारा दिया राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने बुधवार को मद्महेश्वर धाम का दौरा किया और मद्महेश्वर धाम की तमाम समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से वार्ता किया और जल्द सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए उच्च अधिकारियों से मोबाईल फोन के माध्यम से वार्ता की विशेष बात यह है कि राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट द्वारा मद्महेश्वर धाम का दौरा बुधवार को किया गया जिसमें राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने रा इ का रासी व राऊलैक और प्राथमिक विद्यालय अखतोली में शिक्षक न होने पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग से मोबाईल फोन से वार्ता की और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अन्दर सभी विघालयो में शिक्षकों की न्यूक्ति की जाएगी साथ ही मद्महेश्वर धाम जाने वाला पुल के पीछे चक्काडेम का निर्माण भी किया जाएगा राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने मद्महेश्वर धाम जाने वाला बनातोली पुल को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से वार्ता करने को कहा और साथ ही पी डब्लू डी विभाग ऊखीमठ के जई के माध्यम से पुल का नपत करके जल्द पक्के पुल का निर्माण करने को कहा गया वहीं उनियाणा से पोल्दी को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग के निमार्ण के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट को ज्ञापन दिया वहीं जिसका आश्वासन भट्ट जी ने ग्रामीणो को दिया बता दें कि राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट द्वारा रासी के रासमय मन्दिर का भी दर्शन किया गया और इसके साथ ही क्षेत्र की ग्रामीणों खासकर महिलाओं के साथ जन संवाद किया गया और मौके पर कही समस्याओं का निराकरण किया गया अंत में राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर वन अधिनियम के कारण सारी पेय जल योजना बंद पड़ने के कारण वन विभाग से बातचीत करके ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि व बहुत जल्दी इस योजना को लागू करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल पंवार, प्रधान उनियाणा महाबीर सिंह पंवार, भरत सिंह रावत, वरिष्ट पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी के साथ तमाम महिलाएं मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×